कार ड्राइवर की गलती...महिला डॉक्टर की गई जान, ट्रोले ने कुचल दिया सिर, करौली से आया भयानक वीडियो

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डॉ. दीक्षा अपनी स्कूटी से कॉलेज की तरफ जा रही थीं. इसी दौरान सड़क के किनारे खड़ी एक कार के ड्राइवर ने अचानक दरवाजा खोल दिया.

Karauli road accident
Karauli road accident

गोपाल लाल

14 Aug 2025 (अपडेटेड: 14 Aug 2025, 05:19 PM)

follow google news

राजस्थान के करौली जिले में बुधवार को भयानक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला डॉक्टर की जान चली गई. जहां, कलेक्ट्रेट के पास सेंट जॉन्स स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार ट्रोले ने स्कूटी सवार एक महिला डॉक्टर को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

Read more!

मृतका की पहचान डॉ. दीक्षा सिरोही के रूप में हुई है, जो करौली मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं.

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डॉ. दीक्षा अपनी स्कूटी से कॉलेज की तरफ जा रही थीं. इसी दौरान सड़क के किनारे खड़ी एक कार के ड्राइवर ने अचानक दरवाजा खोल दिया. जिसके कारण स्कूटी बगल में जा रहे ट्रेलर के नीचे आ गई. ट्रोले का पहिया उनके सिर के ऊपर से निकल गया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

फरार हुआ चालक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतका के परिजनों को सूचित किया. शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे के बाद ट्रोले का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस अब गाड़ी का नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है.

    follow google news