ग्रामीण की पगड़ी को फुटबॉल जैसे उछालने का मामला, कांग्रेस MLA बोले- करूंगा केस

Congress MLA Bidhuri said after the video went viral: अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी (rajendra Bidhuri) अब एक और मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. इनका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बारे में बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी […]

Congress MLA Bidhuri said after the video went viral: ग्रामीण की पगड़ी को फुटबॉल जैसे उछालने का मामला, कांग्रेस विधायक बोले- करूंगा
Congress MLA Bidhuri said after the video went viral: ग्रामीण की पगड़ी को फुटबॉल जैसे उछालने का मामला, कांग्रेस विधायक बोले- करूंगा

Piyush Mundara

18 Oct 2023 (अपडेटेड: 18 Oct 2023, 12:23 PM)

follow google news

Congress MLA Bidhuri said after the video went viral: अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी (rajendra Bidhuri) अब एक और मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. इनका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बारे में बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए अपना पक्ष रखा है. उन्होंने बताया है कि यह वीडियो 2021 का है जो विपक्षी पार्टियों के द्वारा चुनाव के कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

Read more!

विधायक का कहना है कि ये वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. हालांकि वीडियो में दिख रहे किसान का वीडियो भी सामने आ गया है. किसान ने बताया कि विधायक से अपनी बात कहने और उनके पांव के पास पगड़ी रखकर गुहार लगाने के बाद वे गुस्सा हो गए. उन्होंने पैर से पगड़ी को हवा में उछाल दिया.

विधायक ने बताई वीडियो की सच्चाई

विधायक बिधूड़ी ने बताया कि वर्ष 2021 में वे जब एक निजी होटल में प्रवास पर थे, होटल से बाहर आते वक्त एक व्यक्ति अपने बेटे के नाता विवाह के केस में मदद मांगने आया था. तब उन्होंने कहा कि नाता विवाह सामाजिक बुराई है. ये कानूनी अपराध भी है. इसको अपने सामाजिक स्तर पर ही सुलझाओ, लेकिन इसी दौरान बात करते समय बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पगड़ी नीचे रखी. तब विधायक भी ने कहा कि इसे हटाओ और वह आगे चले गए.

छवि धूमिल करने की कोशिश- बिधूड़ी

राजेंद्र बिधूड़ी का कहना है कि अब 2023 में चुनाव के पूर्व इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एडिट करके वायरल किया जा रहा है, जिससे छवि धूमिल हो. विपक्षी पार्टियों को पता है कि कांग्रेस सरकार आने वाली है, जिससे हतप्रभ होकर विपक्षी लोग छवि को धूमिल करने में लगे हैं. उन्होंने कहा है कि वीडियो को एडिट करके वायरल करने वालों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Election Viral: कांग्रेस विधायक ने ग्रामीण की पगड़ी पर मारी लात, गाली भी दी!

    follow google news