CBSE Board Topper marksheet: जयपुर की रिया ने तीन सब्जकेट्स में हासिल किए 100 फीसदी अंक, देखें मार्कशीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट में जयपुर की लड़की ने बाजी मारी. रिया सहगल ने भी 99.40 फीसदी अंक लाकर बोर्ड एग्जाम टॉप किया. जिस किसी ने भी रिया की मार्कशीट देखी वो चौंक गया.

NewsTak

राजस्थान तक

• 04:43 PM • 16 May 2024

follow google news

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board) के रिजल्ट में जयपुर की लड़की ने बाजी मारी. रिया सहगल ने भी 99.40 फीसदी अंक लाकर बोर्ड एग्जाम टॉप किया. जिस किसी ने भी रिया की मार्कशीट (Topper Marksheet) देखी वो चौंक गया. क्योंकि एक-दो नहीं, बल्कि पूरे तीन विषय में रिया के 100 फीसदी मार्क्स आए.  

Read more!

रिया सहगल रावत पब्लिक स्कूल (प्रताप नगर) की छात्रा थी. ह्यूमैनिटीज की छात्रा का नाम देशभर के टॉपर्स में भी शुमार हुआ. खास बात यह है कि छात्रा के हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स और इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस में 100 अंक आए. जबकि इंग्लिश में 98 और जियोग्राफी में 99 मार्क्स आए.

हालांकि इसी स्कूल के साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज के 30 से अधिक बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए. जबकि 51 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक हासिल किए. स्कूल के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यार्थी टॉप रैंकर्स में स्थान प्राप्त करते हैं और इस वर्ष रिया ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर की प्रिंसिपल मैत्रेयी शुक्ला ने सभी विद्यार्थियो को बधाई दी.

    follow google newsfollow whatsapp