CBSE Result 2024 Toppers: सांचौर की सुमन बिश्नोई ने 12वीं में हासिल किए 99% अंक, मार्कशीट और नंबर देख चौंक जाएंगे

CBSE Board 12th Result Suman Bishnoi Marksheet and Sucess Story: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार टॉपर लिस्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. आज हम राजस्थान की एक ऐसी छात्रा की कहानी बता रहे हैं जिन्होंने 12वीं क्लास में 99% अंक हासिल कर ऑल इंडिया में  6th रैंक हासिल की है. 

CBSE Result 2024 Toppers: सांचौर की सुमन बिश्नोई ने 12वीं में हासिल किए 99% अंक, मार्कशीट और नंबर देख चौंक जाएंगे

CBSE Result 2024 Toppers: सांचौर की सुमन बिश्नोई ने 12वीं में हासिल किए 99% अंक, मार्कशीट और नंबर देख चौंक जाएंगे

राजस्थान तक

• 03:40 PM • 16 May 2024

follow google news

CBSE Board 12th Result Suman Bishnoi Marksheet and Sucess Story: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार टॉपर लिस्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. आज हम राजस्थान की एक ऐसी छात्रा की कहानी बता रहे हैं जिन्होंने 12वीं क्लास में 99% अंक हासिल कर ऑल इंडिया में  6th रैंक हासिल की है. 

Read more!

सांचौर जिले की रहने वाली सुमन बिश्नोई सुपुत्री संतोष जी नैण (जैसला) सांचौर ने CBSE 12th बोर्ड परीक्षा में 99.00% अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 6th रैंक हासिल की. सुमन सीकर जिले में मौजूद प्रिंस एकेडमी की छात्रा है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. सुमन को इंग्लिश और हिस्ट्री में 100 में 99-99 अंक हासिल हुए हैं.  वहीं पॉलिटिकल साइंस सुमन को पूरे 100 मिले हैं. सुमन को 600 में कुल 589 अंक मिले हैं. 

Suman Bishnoi CBSE Board 12th Marksheet


सुमन बिश्नोई की मार्कशीट

  • इंग्लिश - 99
  • हिस्ट्री- 99
  • पॉलिटिकल साइंस- 100
  • ज्योग्राफी- 94
  • हिंदी म्यूजिक- 98
  • पेटिंग- 99

पिता करते हैं कारोबार

सुमन के पिता संतोष कमलेश बिश्नोई कारोबारी हैं, वह गुजरात में अपना बिजनेस करते हैं. उन्होंने शिक्षा का महत्व समझते हुए सुमन का एडमिशन सीकर की प्रिंस एकेडमी में करवाया है, जहां सुमन ने अपनी मेहनत से 99 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता-पिता के साथ अपने इलाके का नाम रोशन किया है. 

क्या बनना चाहती है सुमन

सुमन पढ़ाई में काफी होशियार है, रिजल्ट देखकर वह काफी खुश है. अब सुमन आगे की पढ़ाई पूरी कर सरकारी सेवाओं में जाना चाहती है. सुमन का सपना RAS परीक्षा पास कर SDM बनना है. सुमन के पिता कहते हैं मुझे पूरी उम्मीद है मेरी बेटी यह सफलता भी हासिल कर लेंगी. 
 

    follow google newsfollow whatsapp