Udaipur: उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम हल्की कहासुनी अचानक बड़ा विवाद बन गई. बात इतनी बढ़ गई कि दो समुदाय आमने-सामने आ गए और इलाके में तनाव फैल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झगड़ा नींबू की खरीद-फरोख्त को लेकर शुरू हुआ था. पहले दो युवकों के बीच बहस हुई, लेकिन कुछ ही देर में यह बहस हाथापाई में बदल गई. माहौल इतना बिगड़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.
ADVERTISEMENT
इसी दौरान एक समुदाय के कुछ युवकों ने सब्जी बेच रहे व्यक्ति पर तलवार से हमला कर दिया. हमला इतना गंभीर था कि वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद हमलावरों ने आसपास खड़े ठेलों पर पथराव कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई.
गुस्साए लोगों ने लगाई ठेलों में आग
हमले से गुस्साए लोगों ने मौके पर खड़ी कुछ ठेलियों में आग लगा दी. घटना की खबर इलाके में तेजी से फैल गई. लोगों में आक्रोश बढ़ता गया और सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई.
पुलिस ने मोर्चा संभाला, चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंची
घायल सब्जी विक्रेता को तुरंत एमबी अस्पताल पहुंचाया गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और चार थानों की फोर्स के साथ एसपी योगेश गोयल खुद मौके पर पहुंचे. स्थिति को काबू में करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग
घटना की खबर जैसे ही शहर में फैली, बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
तनाव बना हुआ, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की तस्वीरें और हथियारों के साथ उनकी गतिविधियां कैद हुई हैं. पुलिस ने अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी योगेश गोयल ने कहा कि मामूली बहस से शुरू हुआ विवाद बढ़कर हिंसा में बदल गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और जांच जारी है.
ADVERTISEMENT