Udaipur Netra Mantena Wedding: उदयपुर एक बार फिर दुनिया की नजरों में है. झीलों की नगरी में अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू की शाही शादी का जश्न शुक्रवार से शुरू हो गया. तीन दिन तक चलने वाला यह रॉयल सेलिब्रेशन शहर की खूबसूरती और अंतरराष्ट्रीय रंगों से भरा दिख रहा है.
ADVERTISEMENT
शुक्रवार को ताज लेक पैलेस में हल्दी की रस्मों के साथ समारोह की शुरुआत हुई. मेहमान पीले रंग की ड्रेस में संगीत कार्यक्रम के शामिल हुए.
बॉलीवुड सितारों ने मंच पर बांधा संमा!
लेक सिटी में रात होते ही सिटी पैलेस के जनाना महल में बॉलीवुड सितारों ने मंच संभाल लिया. शाहिद कपूर, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस, कृति सेनन, जाह्नवी कपूर और सोफिया चौधरी ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
संगीत सेरेमनी को करण जौहर और सोफी चौधरी ने होस्ट किया. करण ने अपने ‘कॉफी विद करण’ स्टाइल में दूल्हा-दुल्हन से मजेदार सवाल पूछे, जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए. कार्यक्रम में कृति सेनन ने 'चोली के नीचे क्या है' गाने पर जमकर डांस कर महफिल सजा दी.
देखिए कृति सेनन के डांस का वीडियो
आज निकाली जाएगी बारात
शनिवार को मेहमानों के लिए सुबह से रात तक कई कार्यक्रम तय किए गए हैं. दोपहर लंच के बाद शाम को बड़ी पाल से रामेश्वर घाट तक बारात निकाली जाएगी. इसके बाद माणक चौक में मेहंदी और डिनर का आयोजन होगा. देर रात ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस में दो अलग-अलग आफ्टर पार्टियां होंगी.
रविवार को नेत्रा और वामसी पिछोला झील के बीच स्थित जग मंदिर आइसलैंड पैलेस में सात फेरे लेंगे. शादी में अमेरिकी DJ ग्रुप, देश-विदेश के डांसर और दक्षिण अफ्रीका के मशहूर DJ ‘ब्लैक कॉफी’ परफॉर्म करेंगे. राजस्थान के लंगा और मंगणियार कलाकार भी अपनी पारंपरिक धुनों से समारोह में स्थानीय रंग भरेंगे.
ADVERTISEMENT

