राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कानून-व्यवस्था को लेकर अपने तेवर सख्त कर दिए हैं. जयपुर जिले के चोमू इलाके में पुलिस पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘पठान गली’ में बुलडोजर चला दिया. शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चार बुलडोजर इलाके में उतरे और अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया गया.
ADVERTISEMENT
यह कार्रवाई 25 दिसंबर की रात और 26 दिसंबर की सुबह हुई उस घटना के बाद हुई, जब कालिंदरी मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया था. इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. पुलिस ने तब करीब 110 लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें से 24 को मुख्य आरोपी मानते हुए उनके घरों और दुकानों पर अब सीधी कार्रवाई की गई है.
कानून तोड़ने वालों के साथ सख्ती ही होगी
चोमू के डीएसपी प्रदीप शर्मा ने साफ कहा कि कानून तोड़ने वालों के साथ सख्ती ही होगी. प्रशासन ने उन्हीं गलियों को पहले चुना, जहां से पत्थरबाजी हुई थी. इस दौरान अवैध सीढ़ियां, रैंप और तीन बड़े कॉम्प्लेक्स सील कर दिए गए हैं.
हालांकि इस कार्रवाई को लेकर इलाके में भारी नाराजगी भी देखने को मिली. स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध जताया, महिलाओं ने बुलडोजर रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल के सामने किसी की नहीं चली. लोगों का आरोप है कि बिना नोटिस यह कदम उठाया गया और यह पूरी कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है.
प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा. चोमू में चल रहे कम से कम 20 अवैध बूचड़खानों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और चेतावनी दी गई है कि अगर खुद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वहां भी बुलडोजर की गूंज सुनाई देगी.
ADVERTISEMENT

