Churu rape: चूरू जिले में एक जीजा और उसके दोस्तों के खिलाफ नाबालिग साली ने केस दर्ज कराया है. साली का आरोप है कि जीजा और उसके दोस्तों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने 2-3 दिन तक नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप किया. वो किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर आई और परिजनों को ये बात बताई. परिजनों ने हमीरवास थाना पहुंचकर जीजा और उसके दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया. पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
पीड़ित की मां ने अपने दामाद के खिलाफ नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने और सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. हमीरवास थाने ने जीजा समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हमीरवास थाना पुलिस के अनुसार एक महिला ने रिपोर्ट दी है कि 24 अप्रैल को उसका दामाद घर आया था और रात को मौका देखकर उसकी नाबालिग बेटी को अपने साथ ले गया.
बेटी ने मां को बताई ये आपबीती
25 अप्रैल को उसका दमाद उसकी बेटी को लेकर चूरू पहुंचा और वहां पर लाला पुत्र लादूराम से मिला. इन दोनों ने उसकी बेटी को नशीला पदार्थ खिलाया और एक खेत में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उसके बाद अगले दिन दोनों व्यक्ति उसकी बेटी को कई अन्य जगह ले गए. वहां पर दोनों और के अलावा चोपड़ियों पुत्र कालू निवासी खाखड़ती इंडावल, सुनील पुत्र मांधुराम निवासी मेड़ता सिटी, पपूडो पुत्र तुकाराम निवासी इस्लामपुर झुंझुनू ने उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर व नशीला पदार्थ खिलाकर कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया. उनके चुंगल से वो किसी तरह निकलकर आई.
ADVERTISEMENT