शादी का झांसा देकर किया रेप, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाब, नहीं मानी युवती तो मारपीट कर फरार

Churu Crime News: चूरू जिले के तारानगर तहसील के एक गांव में 22 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर होटल में बंधक बनाकर बलात्कार करने और धर्म परिवर्तन का दबाब बनाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने उसके साथ रेप-मारपीट कर लाखों रूपए और डॉक्यूमेंट छीन लिए. जिसके बाद युवती को जयपुर में […]

NewsTak

विजय चौहान

• 08:07 AM • 01 Jun 2023

follow google news

Churu Crime News: चूरू जिले के तारानगर तहसील के एक गांव में 22 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर होटल में बंधक बनाकर बलात्कार करने और धर्म परिवर्तन का दबाब बनाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने उसके साथ रेप-मारपीट कर लाखों रूपए और डॉक्यूमेंट छीन लिए. जिसके बाद युवती को जयपुर में छोड़ फरार हो गया. आरोप है कि जब न्याय की गुहार लेकर पीड़िता पुलिस थाने पहुंची तो पुलिस ने उसे बिना कार्यवाही के ही निकाल भगा दिया.

Read more!

पुलिस थाने में सुनवाई नहीं होने पर वह चूरू के एसपी ऑफिस पहुंची. एसपी के दखल के बाद तारानगर पुलिस ने मामला दर्ज किया. मामला दर्ज होने के बाद भी तारानगर एसएचओ गोविंद विश्नोई से सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

मामले की जांच अब चूरू डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क को सौपी गई है. युवती ने रिपोर्ट देकर बताया कि पिछले महीने 20 मई को तारानगर का निसार खान शांदी का झांसा देकर जयपुर लेकर गया. जहां करीब एक सप्ताह उसको होटल में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ लगातार 7 दिन तक रेप किया. युवती ने जब निसार को शादी के लिए कहा तो उसने कहा कि पहले तुम्हारा (युवती का) धर्म बदलूंगा, उसके बाद ही शादी करूंगा.

जिस पर युवती घबरा गयी और उसने अपना धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया. तभी युवक निसार ने युवती के साथ अभद्रता की. आरोपी युवक ने युवती के करीब दो लाख रुपए, आधार कार्ड, पेन कार्ड और मोबाइल रख लिए. वहीं, युवती को मारपीट कर जयपुर बस स्टैंड पर छोड़कर चला गया. इस पर युवती रोने लगी.

थाने में नहीं सुनवाई तो चली गई गांव
वहां खड़े पुलिसकर्मी ने रोने का कारण पूछा. युवती ने अपनी आपबीती पुलिसकर्मी को बतायी तो पुलिस ने उसे तारानगर पुलिस थाने जाने को कहा वह थाना पहुंची. वहां जाने के बाद युवती को भगा दिया तो पीड़ित युवती की बहन उसे अपने साथ गांव ले गई. गांव से पैदल एसपी ऑफिस पहुंची. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर तारानगर पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर युवक निसार के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है.

    follow google newsfollow whatsapp