CID ऑफिसर ने प्रेमिका और उसके बच्चे पर किया चाकू से हमला, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

जयपुर में एक महिला और उसके बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले CID ऑफिसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

NewsTak

विशाल शर्मा

• 06:37 AM • 13 Jul 2024

follow google news

राजस्थान के जयपुर (Jaipur Crime News) में एक महिला और उसके बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले CID ऑफिसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम खड़ग सिंह है जो उदयपुर जॉन CID में AAO के पद पर पोस्टेड है. हमला करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया. बाद में पुलिस (Jaipur Police) ने आरोपी का मोबाइल सर्विलांस पर लिया और लोकेशन पता चलने पर उसे डिटेन कर लिया. 

Read more!

पुलिस पूछताछ में आरोपी खड़क सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने बताया कि वह उदयपुर से पहले बांसवाड़ा में पोस्टेड था, जहां पर उसकी मुलाकात गीता देवी से हुई थी. गीता उससे शादी का दबाव बना रही थी और वह शादी नहीं करना चाहता था. इस लिए उसने गीता और उसके बेटे आशीष को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

 

 

CID ऑफिसर ने ऐसे रची प्रेमिका को मारने की साजिश!

खड़ग सिंह ने उदयपुर ऑफिस से दो दिन की छुट्टी ली और गीता और आशीष को जयपुर बुलाया. जहां पर आरोपी ने दोनों को नीदड़ पहाड़ी पर घूमने चलने को कहा. फिर दोनों को रास्ते में कुछ नशीला पदार्थ खिलाया जिससे वह बेहोशी की हालत में हो गए. इसी दौरान आरोपी ने धारधार हथियार से उन पर हमला कर दिया. मां पर हुए पहले हमले के दौरान बेटा जोर-जोर से चिलाने लगा. इस पर आरोपी उसे भी पकड़ कर उसका गला रेतने लगा तो बच्चे ने बचाव में उस पर पत्थर फेंक दिये, जिससे वह घायल हो गया. इसी दौरान शोर सुनकर गांव के लोग वहां आ गए तो आरोपी मौके से भाग निकला. फिलहाल दोनों मां-बेटे की हालत खतरे से बाहर है.

पुलिस को लहूलुहान हालत में मिले मां-बेटे

जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि हरमाड़ा इलाके के नीदड़ की पहाड़ी से पुलिस को शुक्रवार सुबह करीब साढे 9 बजे सूचना मिली कि यहां पर जंगल में एक महिला और बच्चा लहूलुहान हालत में हैं. सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कांवटिया अस्पताल लेकर गई, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसएमएस में भर्ती कराया गया. घायल मां और उसके बच्चे की पहचान गीता देवी और आशीष के रूप में हुई है, जो बांसवाड़ा के रहने वाले हैं. पुलिस ने उपचार के दौरान महिला और बच्चे से बयान लिये. दोनों ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाला खड़ग सिंह है जो उदयपुर जॉन CID में AAO के पद पर पोस्टेड है. इस पर पुलिस ने आरोपी का मोबाइल सर्विलांस पर लेकर उसे हिरासत में ले लिया.

    follow google newsfollow whatsapp