Rajasthan News: दिल्ली में जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने के जरिए गहलोत ने दिल्ली पुलिस को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने पहलवानों पर दिल्ली पुलिस के अत्याचार को लेकर आरोप लगाए. साथ ही इसकी निंदा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से संज्ञान लेने की भी मांग की.
ADVERTISEMENT
सीएम गहलोत ने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी ने शिकायत की तो दिल्ली पुलिस उनसे जानकारी मांगने पहुंच गई. पलहवान अब उत्पीड़न की शिकायत को लेकर न्याय की गुहार लगा रही है.
गहलोत ने ट्वीट किया कि जब राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं के उत्पीड़न की बात बताई तो दिल्ली पुलिस उनसे महिलाओं की जानकारी मांगने पहुंच गई थी. अब जंतर-मंतर पर कई दिनों से देश को गौरवान्वित करने वाली चैंपियन बेटियां अपने उत्पीड़न की शिकायत कर न्याय मांग रही हैं. दिल्ली पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय अत्याचार कर रही है. मैं इसकी कड़ी निन्दा करता हूं. केन्द्रीय गृह मंत्री को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान चुनाव को लेकर सवाल पर सचिन पायलट ने साधी चुप्पी, कही ये बातें
ADVERTISEMENT