CM भजनलाल के ऑफिस और जयपुर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर प्रशासन

Jaipur: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे बाद प्रशासन हरकत में आ गया.

Jaipur
Jaipur

न्यूज तक

• 12:32 PM • 26 Jul 2025

follow google news

Jaipur: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे बाद प्रशासन हरकत में आ गया. एक ईमेल के जरिए धमकी दी गई कि अगले एक से दो घंटे में इन दोनों जगहों पर विस्फोट होगा. इस खबर के बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी और जांच की जा रही है.

Read more!

तुरंत हरकत में आईं टीमें

धमकी मिलते ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय में बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS), फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की टीमें तैनात कर दी गईं. सचिवालय में भी पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. दोनों जगहों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी खतरे को टाला जा सके.

पहले भी आ चुकी हैं ऐसी धमकियां

इससे पहले भी जयपुर में कई बार इस तरह की धमकियां मिल चुकी है. करीब पांच दिन पहले महेश्वरी गर्ल्स स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला था.

इसके अलावा, 30 मई को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन, मेट्रो कोर्ट और फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मई महीने में ही 8, 12 और 13 तारीख को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली थी. 9 मई को जयपुर मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी गई थी, अभी तक सभी धमकियां झूठी साबित हुईं है. 

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

लगातार मिल रही धमकियों के बाद राजस्थान पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जयपुर के सभी प्रमुख प्रशासनिक दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय में विशेष निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का कहना है कि वे इन धमकियों के पीछे के मकसद और भेजने वालों का पता लगाने में जुट गई हैं.

 

    follow google newsfollow whatsapp