CM भजनलाल की बड़ी घोषणा, 1 जनवरी से इन परिवारों को 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

LPG Cylinder For Rs 450 In Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश में गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर बड़ी घोषणा की है.

CM भजनलाल की बड़ी घोषणा, 1 जनवरी से इन परिवारों को 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
CM भजनलाल की बड़ी घोषणा, 1 जनवरी से इन परिवारों को 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

राजस्थान तक

• 11:46 AM • 27 Dec 2023

follow google news

LPG Cylinder For Rs 450 In Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार (CM Bhajanlal Sharma) ने बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश की जनता को राहत प्रदान की है. राजस्थान में एक जनवरी से उज्जवला योजना से जुड़े परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी (BJP) के संकल्प पत्र में किए गए वादे के अनुसार इस योजना को लागू किया जाएगा.

Read more!

पिछले दिनों राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विभाग के राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा था कि 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं है. इस जवाब के बाद लोगों में संशय हुआ कि बीजेपी चुनावी घोषणा पत्र में किया गया अपना वादा पूरा करेगी या नहीं? लेकिन अब प्रदेश सरकार ने इस संशय को दूर कर दिया है.

450 रुपए में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर?

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार 600 रुपए में गैस सिलेंडर दे रही है. अब राजस्थान में भजनलाल सरकार उज्जवला योजना से जुड़े परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देगी. ऊपर की धनराशि 150 रुपए का भुगतान राज्य सरकार अपने स्तर पर करेगी. गौरतलब है कि प्रदेश में करीब 70 लाख परिवार उज्ज्वला योजना से जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उस टैंक पर हुईं सवार जो पाकिस्तानी सेना के उड़ा देता है होश, सामने आई तस्वीर

    follow google newsfollow whatsapp