सीएम गहलोत के सलाहकार ने ही सरकार को दे डाली चेतावनी, पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात, जानें

Rajasthan News: पेपर लीक को लेकर गहलोत सरकार पर विपक्षी नेताओं के हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. लेकिन मंगलवार को तो गजब हो गया. खुद सीएम गहलोत के सलाहकार और सिरोही से विधायक संयम लोढ़ा ने ही विधानसभा में सरकार को खरी-खरी सुना दी. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय […]

NewsTak

राजस्थान तक

• 11:13 AM • 31 Jan 2023

follow google news

Rajasthan News: पेपर लीक को लेकर गहलोत सरकार पर विपक्षी नेताओं के हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. लेकिन मंगलवार को तो गजब हो गया. खुद सीएम गहलोत के सलाहकार और सिरोही से विधायक संयम लोढ़ा ने ही विधानसभा में सरकार को खरी-खरी सुना दी. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में अब एक भी पेपर लीक हुआ तो कोई आपको पानी पिलाने वाला भी नहीं मिलेगा. उन्होंने विधानसभा में अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलवाकर आप युवाओं के आक्रोश को शांत नहीं कर सकते.

Read more!

पेपर लीक में शामिल आरोपी कैफे कॉफी डे में बैठकर कॉफी पी रहे थे: संयम लोढ़ा
संयम लोढ़ा ने सरकार को पेपर लीक मामले में कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जो लोग रीट पेपर लीक में आरोपी थे वो कैफे कॉफी डे में बैठकर कॉफी पी रहे थे. उन्हें क्यों नहीं पकड़ा जा रहा था? कौन जिम्मेदारी लेगा इसकी? जब उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चल रहा था तब हम ही कह रहे थे कि कानून के हिसाब से शासन चलना चाहिए. अब आप ये क्या ले आए राजस्थान में? क्या आपने मान लिया है कि आपका कानून, आपकी सत्ता, आपका शासन ये सब नियंत्रण करने में सक्षम नहीं है.

यह भी पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ को विधानसभा अध्यक्ष की फटकार, बोले: आप बताएंगे कि सदन कैसे चलेगा? जानें

संयम लोढ़ा ने सरकार से कहा कि आप बुलडोजर लेकर के आए हैं और वो भी एक किरायेदार की बिल्डिंग पर चलाने के लिए. इस तरह के तरीकों को इस्तेमाल करके राजस्थान के नौजवान के आक्रोश को हम खत्म नहीं कर सकते. इसलिए मेहरबानी करके इस तरीके को बदलिए. संयम लोढ़ा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने वाले वक्त में एक भी पेपर लीक हुआ तो आपको कोई पानी पिलाने वाला नहीं मिलेगा.

संयम लोढ़ा ने आरपीएससी में होने वाली नियुक्तियों को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए. लोढ़ा ने कहा कि कहा जा रहा है कि पेपर लीक में फलाना नेता शामिल है, मंत्री को जेल में जाना चाहिए. मुख्यमंत्री को जेल में जाना चाहिए. मंत्री सेक्रेटरी के खिलाफ प्रलाप कर रहे हैं. आरपीएससी में किस तरह के लोगों को हम बैठाते हैं. क्या मेरिट हम रखते हैं. पूरी जिंदगी जो अपनी जेब में पर्स लेकर नहीं घूमते, जिन्होंने अपनी घर की सब्जी भी खुद के पैसे से नहीं खाई होगी, वो लोग आरपीएससी में बैठ गए. जब तक हम इन संवैधानिक संस्थाओं का स्तर नहीं सुधारेंगे तब तक इसी तरीके से राजस्थान का नौजवान बर्बाद होता रहेगा.

यह भी पढ़ें: सीएम के सलाहकार ने ही बढ़ा दी चिंता, सदन में गहलोत सरकार से किया ये सवाल, जानें

    follow google newsfollow whatsapp