पेपर लीक मामले में पायलट के बयान पर CM गहलोत का पलटवार, कहा- बुलडोजर चला दिए और हम क्या करें?

CM Gehlot on Paper Leak: सचिन पायलट ने नागौर के परबतसर में आयोजित रैली में पेपर लीक मामले में इशारों में गहलोत सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया. सचिन पायलट ने पेपर लीक मामले पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश में पेपर लीक की घटनाएं सुनकर मन आहत होता है. नौजवान युवा विपरित परिस्थिति में […]

NewsTak

राजस्थान तक

17 Jan 2023 (अपडेटेड: 17 Jan 2023, 11:47 AM)

follow google news

CM Gehlot on Paper Leak: सचिन पायलट ने नागौर के परबतसर में आयोजित रैली में पेपर लीक मामले में इशारों में गहलोत सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया. सचिन पायलट ने पेपर लीक मामले पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश में पेपर लीक की घटनाएं सुनकर मन आहत होता है. नौजवान युवा विपरित परिस्थिति में मेहनत करता है. छोटे-मोटे दलालों की बजाय इनके सरगनाओं को पकड़ा जाना चाहिए. वहीं इस बयान के बाद सीएम गहलोत ने पलटवार किया है. सीएम गहलोत पेपर लीक पर कहा कि पेपर लीक किसने किया, कैसे हुए. ये सब तो अधिकारी जांच कर ही रहे हैं. कई अधिकारों को बर्खास्त किया है, कई आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाए हैं. इतने कड़े कदम जो हमने उठाए हैं और हम क्या कर सकते हैं? इससे ज्यादा और क्या करें?

Read more!

सीएम गहलोत ने कहा कि जानबूझकर अधिकारियों और नेताओं के नाम विपक्ष द्वारा लिए जा रहे हैं, इसमें कोई अधिकारी या नेता शामिल नहीं है. हमने परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने वाले लोगों के गिरोह का पता लगाया. सीएम ने कहा हमने पेपर लीक मामले में अपराधियों और मास्टरमाइंड पर कार्रवाई की है, नेताओं को नाम बताना चाहिए (पेपर लीक मामले में), हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उन्हें बख्शेंगे नहीं.

वहीं सचिन पायलट के बयान पर मंत्री खाचरियावास ने कहा कि पायलट साहब आरोपियों का नाम बताएं. उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे. पाटलट साहब हमारे घर के ही हैं. खाचरियावास ने कहा पाटलट साहब का कोई सुझाव होगा तो ले लेंगे. वह हमारे सीनियर लीडर है.

आपको बता दें सचिन पायलट 5 दिन के दौरे पर हैं और राजस्थान में किसान सभाएं कर रहे हैं. सोमवार को पायलट नागौर के परबतसर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मोदी सरकार को घेरने के साथ गहलोत सरकार पर भी इशारो-इशारों में तंज कसा. इस दौरान उन्होंने पीसीसी चीफ रहते हुए अपने कामकाज को भी याद दिलाया. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में कांग्रेस के 21 विधायक रह गए थे, बीजेपी 163 सीटें जीतकर आई थी. 5 साल मेरी कोशिश रही कि हर कार्यकर्ता तक पहुंच सकूं. मैं किसी के खुशी के माहौल में नहीं पहुंचा, लेकिन दुख के माहौल में जरूर शामिल हुआ.

इनपुट: ANI

    follow google news