CM Gehlot On PM Modi: राजस्थान के बाड़मेर में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों पर जमकर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा, “प्रधानमंत्री जी, कांग्रेस का नहीं आपके मंत्रियों के दिमाग का दिवालियापन निकल गया हो तो उसे ठीक करवा लो.”
ADVERTISEMENT
दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अजमेर में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस की योजनाओं को लागू कर दिया जाए तो राज्य और देश का दिवालिया निकल जाए.
पीएम मोदी के इसी बयान पर पलटवार करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने राज्य की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनवाते हुए कहा- प्रधानमंत्री जी, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप रेवड़ियां बांटते फिर रहे हो कभी मध्यप्रदेश में, यूपी के अंदर. उन्होंने बताया कि हमने स्वास्थ्य का अधिकार कानून पास किया है वो भी असेंबली के अंदर. ऐसा हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया में भी कहीं नहीं है.
’20 साल पहले जो बात सुप्रीम कोर्ट ने कही वह राजस्थान ने कर दिखाया’
सीएम गहलोत ने कहा कि 20 साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राइट टू हेल्थ का कानून बनाना चाहिए. जो सुप्रीम कोर्ट ने कहा था वह बात राजस्थान में लागू हो चुकी है. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि 2014 में जब आपकी सरकार बनी थी तब 55 लाख करोड़ रुपये का कर्जा था जो अब बढ़कर 155 लाख करोड़ हो गया.
आपके मंत्रियों का दिवालियापन निकल गया है तो उनको ठीक करो: गहलोत
सीएम गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर तंज कसते हुए कहा कि संजीवनी घोटाले में बाड़मेर के लोग सबसे ज्यादा दुखी हैं. संजीवनी में दो से ढाई लाख परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. तीन बार संजीवनी मामले के लोग मुझसे मिले हैं, उनकी आंख में आंसू आ गए. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, राजस्थान तो कभी दिवालिया होगा नहीं, आपके मंत्रियों का दिवालियापन निकल गया है तो उनको ठीक करो. ठीक करके उन्हें समझाओ कि संजीवनी का मामला निपटाओ वरना मैं आपको बर्खास्त कर दूंगा.
‘मेरे खिलाफ मानहानि का केस कर दिया, क्या मैं वकील करता फिरूं’
सीएम गहलोत ने कहा कि शेखावत केंद्रीय मंत्री बने फिरते हैं जिनको डर सता रहा है कि कहीं मुझे जेल ना हो जाए. इसलिए हाईकोर्ट से जाकर जमानत ली है. उन्होंने कहा- अरे केंद्रीय मंत्री जी, आप ईमानदार हो तो हाईकोर्ट जाकर जमानत लेने की जरूरत कहां पड़ी? मेरे खिलाफ मानहानि का केस कर दिया दिल्ली के अंदर. अब मैं वहां जाकर वकील करता फिरूं. गहलोत ने कहा कि मैंने मानहानि क्या कर दी? मैं ढाई लाख लोगों की आवाज बन रहा हूं, इसमें क्या मैं गलत कर रहा हूं ?
यह भी पढ़ें: बीजेपी से बर्खास्त MLA ने की CM गहलोत की जमकर तारीफ, सरकार की योजनाओं के लिए कही ये बात
ADVERTISEMENT