लाइव

CM of rajasthan live: PM मोदी और जेपी नड्डा के बीच बैठक जारी, CM चेहरे पर हो सकता है अहम फैसला!

Who will become the CM of Rajasthan: राजस्थान (rajasthan news) में भारी मतों से विजयी होने के बाद बीजेपी के नवनिर्वचित विधायक और पार्टी हाईकमान एक तरफ काफी खुश है वहीं दूसरी तरफ सीएम फेस को लेकर गुत्थम-गुत्थी शुरू हो गई है. बिना सीएम फेस के कमल के चेहरे चुनाव लड़ने वाली बीजेपी किसे सीएम बनाएगी ये जानने के लिए सभी बेताब हैं. एक तरफ फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर हनुमान जी गदा और बुल्डोजर से अपराधियों का इलाज करने की बात कहने वाले बालकनाथ (Baba Balaknath) सोमवार को दिल्ली पहुंच गए. वहीं देर रात तक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आवास पर 47 विधायक जुट गए.

CM of rajasthan live: PM मोदी और जेपी नड्डा के बीच बैठक जारी, CM चेहरे पर हो सकता है फैसला!
CM of rajasthan live: PM मोदी और जेपी नड्डा के बीच बैठक जारी, CM चेहरे पर हो सकता है फैसला!

राजस्थान तक

05 Dec 2023 (अपडेटेड: 05 Dec 2023, 02:18 PM)

follow google news
Read more!

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:43 PM • 05 Dec 2023

    पीएम निवास पर मोदी और जेपी नड्डा के बीच बैठक जारी, राजस्थान के CM फेस पर हो सकता है फैसला!

    पीएम निवास पर नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच बैठक जारी है. इस बैठक में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो सकती है. संभावना है कि इसी बैठक में राजस्थान के सीएम चेहरे को लेकर भी अहम फैसला लिया जा सकता है.
  • 07:43 PM • 05 Dec 2023

    rajasthantak

    rajasthantak
  • 04:27 PM • 05 Dec 2023

    शेखावत या मेघवाल नहीं, बल्कि चुने हुए विधायकों में से ही होगा अगला सीएम!

    सूत्रों के हवाले से खबर है कि शनिवार या रविवार को राजस्थान के बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है. बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर विधायकों की राय ली जाएगी. यह साफ है कि विधायकों में अगला सीएम ही हो सकता है. हालांकि इसे लेकर पीएम अंतिम फैसला करेंगे.
  • 03:07 PM • 05 Dec 2023

    सीएम फेस को लेकर अमित शाह ने कही ये बात

    मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पत्रकारों ने अमित शाह से सवाल पूछा कि कुछ तो बताइये कब तक Guess करना है. सवाल पर मुस्कराते हुए शाह बोले अभी कुछ तय नहीं है.
  • 01:15 PM • 05 Dec 2023

    सीपी जोशी से मिलने पहुंचे 20 विधायक

    जयपुर में बीजेपी दफ्तर पर 20 से ज्यादा विधायक पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की. खास बात यह है कि इनमें से कई विधायक वसुंधरा राजे से भी मुलाकात कर चुके हैं. इन विधायकों ने राजे के साथ मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया और कहा कि हम पार्टी के साथ हैं. बता दें कि सीपी जोशी को भी सीएम फेस की दौड़ में माना जा रहा है.
  • 12:45 PM • 05 Dec 2023

    सतीश पूनिया के सन्यास लेने की खबरें आई सामने! अब बीजेपी नेता ने दिया रिएक्शन

    आमेर विधानसभा सीट हारने के बाद सतीश पूनिया को झटका लगा है. अब उनके सन्यास लेने की खबरें आ गई है. इसके बाद पूनिया का भी रिएक्शन आ गया है. उन्होंने कहा कि हम पार्टी के स्तर पर पराजय के कारणों की उचित समीक्षा भी करेंगे तथा भविष्य में पार्टी की जीत कैसे सुनिश्चित हो. इस पर भी काम करेंगे. कुछ समाचार माध्यमों ने मेरे राजनीतिक जीवन से संन्यास की बात लिखी हैं, जो सत्य नहीं है. भाजपा कार्यकर्ताओं से मेरा संवाद यथावत बना रहेगा. जाहिर तौर पर पूनिया ने सन्यास की खबरों को खारिज कर दिया है.
  • 12:08 PM • 05 Dec 2023

    Rajasthan में 1 सीट पर अभी चुनाव बाकी, 5 जनवरी को होगी वोटिंग, जानिए पूरा शेड्यूल

    राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान हुआ. जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित हो गए. चुनाव परिणाम में बहुमत बीजेपी को मिला, जबकि कांग्रेस सत्ता रिपीट करने में नाकाम रही. दरअसल, इस बार करणपुर विधानसभा से एक कांग्रेस प्रत्याशी की मौत के बाद वहां चुनाव टाल दिया गया था. करणपुर विधानसभा में 5 जनवरी को वोटिंग होगी. जबकि 8 को काउंटिंग होगी.
  • 10:56 AM • 05 Dec 2023

    कालीचरण सराफ का दावा- वसुंधरा राजे के घर पहुंचे 70 विधायक

    राजस्थान में बहुमत मिलने के साथ ही BJP में CM पद की दौड़ शुरू हो गई है. राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर दिल्ली में मंथन जारी है. इस बीच वसुंधरा राजे के शक्ति प्रदर्शन को लेकर खबरें आ रही है. कालीचरण सर्राफ का दावा है कि 70 विधायक राजे के घर पहुंचे. एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने दावा किया.
  • 02:13 PM • 05 Dec 2023

    CM of rajasthan : वसुंधरा राजे के आवास पर देर रात 47 विधायक जुट गए...विधायकों ने कही ये बात

    CM of rajasthan : वसुंधरा राजे के आवास पर देर रात डिनर पार्टी के नाम पर 47 विधायक जुटे. विधायकों का कहना है कि राजे ही सीएम के रूप में उनकी पहली पसंद हैं.
follow google newsfollow whatsapp