Vasundhara Raje Birthday: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चूरू जिले में स्थित सालासर बालाजी धाम पहुंची. मंदिर में हवन के कार्यक्रम के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व सीएम के तीखे तेवर नजर आए. सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस है, लेकिन इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. महिला, दलित, व्यापारी, कोई भी इस प्रदेश में सुरक्षित नहीं है.
ADVERTISEMENT
वसुंधरा राजे ने कहा कि पूरे प्रदेश में गैंगवार हो रहा है. जनता जाए तो जाए कहां? राजस्थान जल रहा है, मुख्यमंत्री चैन की नींद सो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम को इस बात का अंदाजा नहीं है कि यह आग उनकी कुर्सी तक पहुंच गई है.
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की मूर्ति तोड़ दी गई. अजमेर में देवनारायण मंदिर की चारदीवारी तोड़ दी और हमारी आस्था को चोट पहुंचा रहे हैं. एक-दूसरे तो चोट पहुंचाने में भी इन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी. इनकी लड़ाई की वजह से पूरा राजस्थान पीछे चला गया है.
गैंगवार-लूट में अव्वल है राजस्थान
भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता है. आंकड़े उठा कर देख लीजिए कि राजस्थान में भ्रष्चाचार बढ़ गया है. हमारी सरकार में राजस्थान पढ़ाई में टॉप था, कई मामलों में अग्रणी प्रदेश था. आज राजस्थान लूट, गैंगवार, हर मामले में टॉप पर है.
कार्यक्रम से पहले वसुंधरा राजे ने कहा कि आज इस क्षेत्र में सुबह ही बरसात इस धरती पर हुई, जहां बारिश को तरसते हैं. आज हमें बालाजी महाराज ने आशीर्वाद दिया है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, विजयराजे सिंधिया और भैरोसिंह शेखावत को भी याद किया. उन्होंने कहा कि आज मैं देखती हूं जहां तक नजर जाती है, वहां तक अपने लोग ही नजर आते हैं.
ADVERTISEMENT