राजस्थान में फिर सीडी कांड! कांग्रेस नेता का नाम आया सामने, 2 महिला समेत 5 गिरफ्तार

Rajasthan News: बाड़मेर में एक हाई प्रोफाइल मामले में बाड़मेर पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 5 जनों का गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जोधपुर के लूणी के पींच में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस इन पांचों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. उसके बाद ही कुछ मामला स्पष्ट हो पाएगा. इस […]

फोटो: राजस्थान तक

फोटो: राजस्थान तक

शरत कुमार

• 07:28 AM • 30 Nov 2022

follow google news

Rajasthan News: बाड़मेर में एक हाई प्रोफाइल मामले में बाड़मेर पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 5 जनों का गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जोधपुर के लूणी के पींच में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस इन पांचों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. उसके बाद ही कुछ मामला स्पष्ट हो पाएगा. इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा है कि मारवाड़ के एक कांग्रेसी नेता का वीडियो क्लिप के होने की खबरें सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में किसी को कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

Read more!

रिपोर्ट में पीड़ित रामस्वरूप का आरोप है कि करीब 3 वर्ष पूर्व विवाहिता के बुलावे पर मैं उसके घर गया. तब वहां पहले से 22-23 वर्षीय युवती मौजूद थी. जिसका परिचय विवाहिता ने अपनी सहेली के रूप के करवाया. इसके बाद दोनों ने मुझे कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और नशे की हालत में युवती से मेरे साथ शारीरिक संबंध स्थापित करवाए और विवाहिता समेत उसके सहयोगियों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जिसके बाद से ही बाड़मेर निवासी शेलेंद्र अरोड़ा, जोधपुर निवासी दयाल, पीयूष जैन, भागीरथ गोदारा, युवती और विवाहिता उसे 50 लाख रुपए की मांग को लेकर झूठे मुकदमे में फंसाने और ब्लैकमेल करने लगे.

50 लाख दिए लेकिन अब 5 करोड़ को डिमांड
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया है कि 50 लाख की राशि उसने जोधपुर में शैलेंद्र अरोड़ा, विवाहिता और युवती को दी और इन लोगों ने वीडियो नष्ट करने की बात भी कही. लेकिन इसके बाद भी वही वीडियो दिखाकर आरोपी मुझसे 5 करोड़ रुपयों की मांग करने लगे. पीड़ित रामस्वरूप का आरोप है कि ये लोग इसी तरह लोगों को फंसाकर एक गिरोह के रूप में काम कर रहे है और कई लोगों के इसी तरह ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठ रहे हैं. इसी मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं समेत 5 को गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने में आनाकानी कर रही है.

जोधपुर आईजी कर रहे प्रकरण की मॉनिटरिंग
सेक्सटोर्शन के इस मामले में बाड़मेर पुलिस ने जोधपुर पुलिस की मदद ली और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया ये भी जा रहा है कि जोधपुर रेंज आईजी पी रामजी इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है.

आरोपी के पिता ने दर्ज करवाया बेटे के अपहरण का मामला
दूसरी तरह शैलेंद्र अरोड़ा की गिरफ्तारी से आहत उसके पिता गोपाल अरोड़ा ने कोतवाली थाने में बेटे के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. बाड़मेर शहर निवासी गोपाल अरोड़ा ने बताया कि मंगलवार सुबह गुजरात पासिंग गाड़ी में आए 8 -10 लोगों ने उसके घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर उसके बेटे को अपहरण कर लिया. परिवार के विरोध करने पर उन लोगों ने अपने आपको बाड़मेर पुलिस का जवान बताया.

    follow google newsfollow whatsapp