Govind singh dotasara: सीएम भजनलाल शर्मा और उनकी सरकार पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh dotasara) लगातार हमलावर है. उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि क्या विधानसभा चुनाव में जनता ने भजनलाल शर्मा के नाम पर वोट दिया था? किसी व्यक्ति ने यह सोच कर वोट दिया था क्या वो सीएम बनेंगे? डोटासरा ने कहा कि जिस दिन सीएम बनना था, उस दिन भजनलाल शर्मा (bhajanlal sharma) तो खुद टेंट की व्यवस्था देख रहे थे, अब बना दिया तो काम तो करो.
ADVERTISEMENT
प्रदेश अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि एक भी फैसला मुख्यमंत्री या उनका मंत्री मंडल स्वविवेक से ले लें तो मुझे बता देना. इसलिए हम इस सरकार को पर्ची सरकार कहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जनता को मोदीजी का चेहरा दिखाया तो उनको सीएम बनाते. दावेदार तो बहुत लोग थे, लेकिन नहीं बन पाए.
एक भी योजना बन जाए तो हमें बता देना- डोटासरा
सरकार ने सौ दिन की कार्य योजना की बात की है, सौ दिन होने वाले हैं. अगर इस दौरान एक भी योजना भी बन जाए तो हमें बता देना. क्योंकि सरकार निर्णय नहीं कर पा रही है. डोटसरा ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ निर्णय लिया है, जिसमें अधिकारियों से कहा है कि सरकार या मेरे से मत डरो. लेकिन भगवान से जरूर डरो. इसका मतलब सब कुछ भगवान भरोसे हैं. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक बार फिर कहा कि विधानसभा चुनाव में जो बदलाव करने चाहिए थे, वो नहीं कर पाए थे. मैं ओर डोटासरा जी राजस्थान में हार की जिम्मेदारी लेते हैं, लेकिन अब आगे ठीक करेंगे.
रंधावा ने भी सरकार को जमकर घेरा
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं से बात कर रहे है. हम उम्मीदवार चयन में एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहेंगे. दो व्यक्ति का चयन करेंगे, फिर अंतिम निर्णय होगा. रंधावा यह कह कर उन्होंने लोकसभा चुनाव पार्टी द्वारा प्रत्याशी चयन में काफी सर्तकता रखने के संकेत दिए है. जिसको लेकर सर्वे चल रहे हैं. कम समय के लिए तबादले खोलने पर डोटासरा ने कहा कि यह भ्रष्टाचार करने से पहले की सेटिंग है, ताकि तबादलों में भ्रष्टाचार कर सके. इस दौरान राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार को 2 महीने होने आए हैं, लेकिन कोई काम नहीं किया है. हम इन्हें विपक्ष की भूमिका के तौर पर सरकार को घेरेंगे.
ADVERTISEMENT