Rajasthan में Corona की दस्तक, इस शहर में मिले 2 मरीज, जानें नया वैरिएंट JN.1 कितना खतरनाक?

Corona’s entry again in Rajasthan: जैसलमेर के बब्बर मगरा इलाके में आये दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियतन दोनों मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया है.

Rajasthan में Corona की दस्तक, इस शहर में मिले 2 मरीज, जानें नया वैरिएंट JN.1 कितना खतरनाक?
Rajasthan में Corona की दस्तक, इस शहर में मिले 2 मरीज, जानें नया वैरिएंट JN.1 कितना खतरनाक?

विमल भाटिया

• 09:00 AM • 20 Dec 2023

follow google news

Corona’s entry again in Rajasthan: देश में कोरोना (Corona) की आहट फिर शुरू हो गई है. इस बार कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 का मरीज भी केरल में मिल चुका है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 614 केस मिले हैं. वहीं इससे 3 मौतें भी दर्ज की गई हैं. इधर कोरोना ने राजस्थान में दस्तक दे दी है. पहले दो केस जैसलमेर में मिले हैं.

Read more!

जैसलमेर के बब्बर मगरा इलाके में आये दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियतन दोनों मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया है. इनमें कोरोना का कौन सा वैरयंट है इसे जांचने के लिए सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.

कितना खतरनाक है JN.1 वैरिएंट

अब सवाल ये है कि कोरोना का JN.1 वैरिएंट कितना खतरनाक है. इस संबंध में रायटर्स में छपे एक लेख के मुताबिक डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि इससे स्वास्थ्य को ज्यादा खतरा नहीं है. कोराना वैक्सीन भी इस वैरिएंट से होने वाली गंभीर बीमारियों और मृत्यु के जोखिम से बचाता है. हालांकि डब्ल्यूएचओ पहले भी कह चुका है कि कोरोना वायरस लगातार खुद को बदल रहा है और तेजी से विकसित भी हो रहा है.

सर्दी की छुटि्टयों में घर पर रहें

कोरोना के फिर दस्तक से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी जा रही है. खासतौर पर सर्दी की छुटि्टयों में काफी लोगों ने आउटिंग प्लान किया है. हालांकि ये जोखिम भरा हो सकता है. ऐसे में घर पर रहकर सुरक्षित रहना बेहतर होगा.

    follow google news