Dalit Girl Student Murdered In Karauli: राजस्थान के करौली में एक दलित कॉलेज छात्रा (Dalit College Student) का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई है. आशंका है कि कॉलेज छात्रा के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर एसिड फेंककर उसकी हत्या कर दी गई. छात्रा के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं मिलने तक शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया है.
ADVERTISEMENT
मामला करौली के नादौती उपखंड मुख्यालय का है. कुएं में छात्रा का शव मिलने की सूचना पर नादौती थाना अधिकारी बाबूलाल पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया. शव को पहले उप स्वास्थ्य केंद्र नादौती पर शव रखवाया गया लेकिन वहां पर महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण मृतका के शव को हिंडौन सिटी के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया.
राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रा के कॉलेज से घर नहीं पहुंचने पर उसकी मां दर-दर की ठोकर खाते हुए बालघाट थाने पहुंची लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. अस्पताल के बाहर जुटे परिजनों के बीच पहुंचकर किरोड़ी ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम नहीं होगा.
कई थानों की पुलिस अस्पताल में की गई तैनात
घटना के बाद दलित समाज में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष है. इसे देखते हुए कई थानों की पुलिस राजकीय अस्पताल हिंडौन सिटी में तैनात की गई है. वहीं आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग पर परिजन अड़े हुए हैं जिन्हें समझाने में पुलिस जुटी हुई है.
उधर नादौती थाना अधिकारी ने बताया कि मृतक छात्रा की उम्र 15 से 20 साल के बीच है. उसका शव नादौती रोड पर भीलवाड़ा के पास कुंए में मिला है. परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है और उनकी मांग पर शव को राजकीय चिकित्सालय हिंडौन सिटी लाया गया है.
यह भी पढ़ें: संजय गुर्जर मौत मामले में नया मोड, एसपी ने घटना को सड़क हादसा मानते हुए कही ये बात
ADVERTISEMENT