RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले–गौ मांस खाने वालों की हो सकती है घर वापसी

Rajasthan News: RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने घर-वापसी को लेकर बयान दिया. एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं, क्योंकि उनके पूर्वज हिंदू थे. वो आज कौनसी पूजा-पद्धति अपनाता है, उस पर हमारा कोई विचार नहीं है. लेकिन उन सभी का डीएनए एक ही है. […]

NewsTak

राजस्थान तक

02 Feb 2023 (अपडेटेड: 02 Feb 2023, 08:19 AM)

follow google news

Rajasthan News: RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने घर-वापसी को लेकर बयान दिया. एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं, क्योंकि उनके पूर्वज हिंदू थे. वो आज कौनसी पूजा-पद्धति अपनाता है, उस पर हमारा कोई विचार नहीं है. लेकिन उन सभी का डीएनए एक ही है.

Read more!

उन्होंने कहा कि गोलवलकरजी ने कहा था हम वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा पर काम करते हैं. किसी ने मजबूरी में गौ-मांस भी खाया हो और वे किसी कारण से चले गए तो हम उनके लिए दरवाजा बंद नहीं कर सकते. आज भी उनकी घर वापसी हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: आजादी के बाद से ही राजस्थान कांग्रेस में फेस वॉर? जानें हीरालाल शास्त्री के CM बनने की कहानी

बुधवार को जयपुर में बिड़ला सभागार में दीनदयाल स्मृति व्याख्यान का कार्यक्रम को संबोधित किया. होसबोले ने कहा था कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. क्योंकि इस देश को बनाने वाले लोग हिंदू हैं. कुछ लोग कहते हैं कि वेद पुराण में कोई हिंदू नहीं है, लेकिन वेद पुराण में ऐसा नहीं है कि उन्हें स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए. इस दौरान आरएसएस प्रचारक डॉ. हेडगेवार की व्याख्या का जिक्र करते हुए हिंदू शब्द को भी परिभाषित किया. उन्होंने कहा कि इस व्याख्या में नहीं पड़े कि हिंदू कौन हैं. भारत भूमि को पितृभूमि मानने वाले हिंदू हैं, जिनके पूर्वज हिन्दू हैं वे लोग हिंदू हैं और जो खुद को हिंदू मानता है वह हिन्दू है.

यह भी पढ़ेंः इस दिग्गज नेता ने महिला के घूंघट पर जताई थी आपत्ति, खाना छोड़कर चले गए, जानें

    follow google newsfollow whatsapp