बेटी से मिलने गए पिता और उनके दोस्त पर प्रेमी ने किया हमला, एक की मौत

girl fell in love on social media: आबू रोड (Abu road) से एक रूह कपां देने वाली खबर सामने आई है. यहां सोशल मीडिया (Social media) पर युवक से प्यार होने के बाद एक युवती घर छोड़कर चली गई. इधर पिता अपने दोस्त और छोटे भाई के उसे मनाने पहुंचे. बेटी के प्रेमी समेत उसके […]

NewsTak

राहुल त्रिपाठी

26 Jun 2023 (अपडेटेड: 26 Jun 2023, 03:44 PM)

follow google news

girl fell in love on social media: आबू रोड (Abu road) से एक रूह कपां देने वाली खबर सामने आई है. यहां सोशल मीडिया (Social media) पर युवक से प्यार होने के बाद एक युवती घर छोड़कर चली गई. इधर पिता अपने दोस्त और छोटे भाई के उसे मनाने पहुंचे. बेटी के प्रेमी समेत उसके परिवार वालों ने पिता और उसके साथ आए लोगों पर लाठी और सरिए से हमला बोल दिया.

Read more!

इस हमले में गंभीर रूप से घायल पिता के दोस्त की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में युवती के प्रेमी और उसके पिता समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस जानलेवा हमले के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

मामला आबू रोड का है. पाली जिले के सेंदड़ा निवासी एक युवती की मुलाकात आबू रोड निवासी यश से सोशल मीडिया पर
हुई. कुछ समय बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. इधर लड़की ने घर छोड़ दिया और प्रेमी के साथ उसके घर जाकर रहने लगी.

बेटी ने कहा- प्रेमी के साथ रहूंगी
इधर पिता ने बेटी के चले जाने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस जांच में युवती की लोकेशन आबू रोड में मिली. यहां जाकर सेंदड़ा पुलिस ने युवती से मुलाकात की. युवती ने पुलिस से साफ कह दिया कि वो अपने प्रेमी के साथ रहेगी. इसपर पुलिस लौट आई.

बेटी के वियोग में मां हुई बीमार
बेटी के नहीं लौटने पर मां उसकी याद में बीमार हो गई. इधर पिता के दोस्तों ने समझाया कि वे बेटी से जाकर मिलें और समझाएं तो शायद वापस आ सकती है. पिता अपने छोटे भाई और दोस्त के साथ बेटी से मिलने आबू रोड पहुंचे. वहां पहुंचकर बेटी के प्रेमी से बताया कि उसकी मां बीमार है. वो बेटी को लेने आए हैं. इधर प्रेमी ने प्रेमिका के पिता से कहासुनी कर ली. आरोपी प्रेमी के पिता ने कुछ और लोगों को बुला लिया और युवती के पिता और साथ आए लोगों को लाठी और सरिए से पीट दिया. घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान पिता के दोस्त की मौत हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश की मौत हो जाने के बाद प्रेमी यश, उसके पिता निर्मल, पंकज और रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. फिलहाल पुलिस मामले में अनुसधान कर रही है.

    follow google news