दरअसल, दौसा एसपी वन्दिता राणा ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को राहुवास थाने में ड्यूटी के लिए भेजा था. लेकिन उसने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया जिससे पूरी इंसानियत शर्मसार हो गई.
बच्ची को कमरे में ले जाकर की दरिंदगी
गौरतलब है कि सब-इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह द्वारा एक अन्य पुलिसकर्मी के किराए के रूम का उपयोग किया जा रहा था. इसी दौरान एक 4 साल की मासूम जब उस किराए के रूम के समीप खेलते खेलते आई तो सब इंस्पेक्टर की बुरी नजर उस पर पड़ गई. वह मासूम बच्ची को अपने रूम में ले गया और उसके साथ दरिंदगी की. जैसे ही बच्ची ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो संपूर्ण राहुवास क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
ADVERTISEMENT
मासूम को न्याय दिलाने सांसद किरोड़ी मौके पर पहुंचे
राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा भी मासूम बच्ची को न्याय दिलाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “लालसोट में 7 साल की दलित बच्ची के साथ पुलिसकर्मी द्वारा दुष्कर्म की घटना से लोगों में भारी आक्रोश है. मासूम को न्याय दिलाने के लिए मौके पर पहुंच गया हूं. अशोक गहलोत सरकार के नाकारापन से निरंकुश हुई पुलिस चुनाव जैसे संवेदनशील मौके पर भी ज्यादती करने से बाज नहीं आ रही.”
यह भी पढ़ें: एल्विश यादव के सांप कांड में नया मोड, आरोपियों से मिले 20ml जहर की जयपुर में होगी जांच
ADVERTISEMENT