बाड़मेर: मां-बेटे का टांके में मिला शव, महिला के पैरों पर चोट के कई निशान, भाई ने बताई ये बात

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में एक विवाहिता और उसके मासूम बेटे की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों के शव पानी के टांके में मिले हैं. मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं. मृतका के भाई ने […]

NewsTak

दिनेश बोहरा

17 Jan 2023 (अपडेटेड: 17 Jan 2023, 02:28 PM)

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में एक विवाहिता और उसके मासूम बेटे की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों के शव पानी के टांके में मिले हैं. मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं. मृतका के भाई ने दहेज के लिए ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Read more!

मामला बाड़मेर के गिड़ा थाना क्षेत्र के झाक गांव का है. जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. दो दिन पहले पति घर पर नहीं था. जब रात में लौटा तो पत्नी और बच्चे नहीं मिले. रात के अंधेरे में इधर-उधर ढूंढने की कोशिश की. जब पानी के टांके में देखा तो दोनों के शव तैर रहे थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सोमवार को पुलिस ने ससुराल और पीहर पक्ष के लोगों की मौजूदगी में शवों को टांके से बाहर निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

मारपीट कर टांके में डुबोकर मार डाला
मृतका के भाई ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया है कि पति, सास, ससुर और बड़े ससुर ने 11 जनवरी को उसकी बहन मोहिनी के साथ मोटरसाइकिल की चेन और लाठियों से बुरी तरह से मारपीट की थी. उसकी बहन ने फोन कर सारी घटना बताई थी और फोटो भी भेजे थे. उसके बाद समाज के लोगों को ले जाकर समझाइस भी की थी. अब ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर उसकी बहन और भांजे को टांके में डुबोकर हत्या कर दी है.

चार साल पहले हुई थी शादी, दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
रिपोर्ट के मुताबिक, मोहिनी की शादी परेऊ निवासी कृष्ण कुमार पुत्र मुकनाराम के साथ 16 जुलाई 2018 को हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. मृतका के भाई लक्ष्मण ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि बहन की शादी के समय उनकी हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया था. उसके बाद जीजा कृष्ण कुमार ने कोई मशीन खरीदने के लिए उनसे 13 लाख 21 हजार रुपए लिए थे. मृतका के भाई का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी बहन को लगातार प्रताड़ित किया जाता था और मारपीट भी की जाती थी.

गिड़ा थानाधिकारी बगडूराम के अनुसार, मृतका के भाई ने पति कृष्ण कुमार, सास दमी देवी, ससुर मुकनाराम और बड़े ससुर खरथाराम पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया है. मृतका के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: SOG एएसपी दिव्या मित्तल पर पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप, 2 महीने तक रहना पड़ा था एपीओ, जानें

    follow google news