दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान के बॉर्डर इलाके में नाइट कर्फ्यू, पटाखे और तेज रोशनी पर रोक!

Rajasthan on High Alert: दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान में अलर्ट बढ़ा दिया गया है. श्रीगंगानगर बॉर्डर से तीन किलोमीटर क्षेत्र में रात 7 से सुबह 6 बजे तक लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है.

Rajasthan border alert
AI image

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Delhi Car Blast Latest updates:दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इस धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है. वहीं, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में एटीएस और पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.

Read more!

श्रीगंगानगर बॉर्डर पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. श्रीगंगानगर जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मंजू ने भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से तीन किलोमीटर तक के क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं.

आदेश के मुताबिक, शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक इस क्षेत्र में किसी व्यक्ति को आवागमन की अनुमति नहीं होगी. अगर कोई किसान अपनी जमीन पर सिंचाई के लिए जाना चाहता है तो उसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) या सेना के अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी.

तेज रोशनी और पटाखे पर पाबंदी!

इस दौरान तेज रोशनी, डीजे, पटाखे, बैंड या तेज आवाज वाले यंत्रों का उपयोग पूरी तरह रोक रहेगी. हालांकि, यह आदेश राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा.

हनुमानगढ़ से मिले आतंकियों को हथियार

गुजरात एटीएस ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद जिन तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, उनके पास हनुमानगढ़ से लाए गए हथियार बरामद हुए हैं. गुजरात एटीएस के डीआईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की है.

    follow google news