जयपुर में डंपर से 14 लोगों को कुचलने लेने वाले कातिल ड्राइवर की कुंडली, सामने आया विवाद का पूरा वीडियो! 

जयपुर के हरमाड़ा में एक मामूली रोड रेज विवाद ने भयावह रूप ले लिया. गुस्से में अनियंत्रित हुए डंपर ड्राइवर ने लगभग 100 किमी/घंटे की रफ्तार से 17 गाड़ियों को कुचलते हुए 14 लोगों की हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Jaipur dumper accident
Jaipur dumper accident

न्यूज तक डेस्क

04 Nov 2025 (अपडेटेड: 04 Nov 2025, 09:36 AM)

follow google news

राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. एक अनियंत्रित डंपर ने लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हुए 17 गाड़ियों को कुचल दिया और 14 लोगों की जान ले ली, जबकि कई लोग घायल हो गए. पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हादसा नहीं, बल्कि एक सामूहिक हत्याकांड था, जिसकी शुरुआत एक मामूली रोड रेज (Road Rage) विवाद से हुई.

Read more!

मामूली झगड़े ने लिया भयावह रूप

घटना के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों से पता चला है कि डंपर ने लोहामंडी से 14 नंबर की ओर गलत दिशा (Wrong Side) में आते हुए सबसे पहले गजराज मैरिज गार्डन के पास एक बाइक को टक्कर मारी. यही से विवाद शुरू हुआ. इसके बाद, गुस्साए लोगों और एक कार सवार ने ड्राइवर को पकड़ने के लिए डंपर का पीछा करना शुरू कर दिया.

इसी पीछा छुड़ाने की कोशिश में डंपर ड्राइवर ने अचानक अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. कुछ दूरी के बाद कार सवार ने डंपर को ओवरटेक कर लिया. और गाड़ी डंपर के आगे लगा दी. जिससे गुस्साए डंपर ड्राइवर ने कार को टक्कर मार गाड़ी को आगे कर दिया. और बचकर भागने के लिए डंपर गलत साइड में दौड़ा दिया. इसके बाद वह करीब 1 किमी बाद राइट साइड की ओर आया. इस दौरान डंपर अपनी फुल स्पीड में था.

500 मीटर में बिछी लाशें, हर तरफ खून

गुस्से में पागल ड्राइवर ने लगभग 500 मीटर की दूरी में ही 17 से अधिक गाड़ियों को टक्कर मारते हुए 14 निर्दोष लोगों को कुचल दिया. चश्मदीदों के मुताबिक, डंपर की टक्कर से लोग कई फीट दूर तक उछल गए. सड़क पर हर तरफ खून बिखरा था और कटी-फटी लाशों का ढेर लगा था. यह दृश्य दिल दहला देने वाला था. आखिर में डिवाइडर से टकराकर डंपर रुका.

गनीमत रही कि हादसे से ठीक 5 मिनट पहले पास के एक स्कूल की छुट्टी होने वाली थी. इस छोटी सी देरी ने कई स्कूली बच्चों की जान बचा ली, वरना हादसा और भी भयानक हो सकता था.

पावटा का रहने वाला कातिल ड्राइवर!

जिस डंपर (RJ14-GP-8724) से यह नरसंहार हुआ, वह 'अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी' के नाम पर पंजीकृत है. मौत का डंपर चलाने वाला ड्राइवर कल्याण मीणा जयपुर के पावटा का रहने वाला है. दिवाली की छुट्टी के बाद मंगलवार को वह ड्यूटी पर लौटा था और करीब आठ साल से यहां गाड़ी चला रहा था.

नो एंट्री ज़ोन में दिन में भारी वाहन प्रवेश करने देने पर मौके पर तैनात तीन परिवहन कर्मी और दो पुलिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया है. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर आरोपी ड्राइवर पर गैरइरादतन हत्या का मुक़दमा दर्ज किया गया है.

जांच में सामने आया है कि इस डंपर पर ओवरलोडिंग के तीन चालान पहले से ही लंबित थे, जिनमें से 17,000 रुपए का एक चालान जमा नहीं हुआ था. इसके बावजूद, यह डंपर धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहा था.

    follow google news