राजस्थान के धौलपुर में हुई कोमल की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिस पति ने अपनी पत्नी के कत्ल का आरोप उसके पूर्व मंगेतर पर मढ़कर ससुर के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही असल में कातिल निकला. पुलिस ने आरोपी पति गंगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने शक की आग में जलकर अपनी पत्नी की बेरहमी से जान ले ली.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
कोमल की शादी गंगा सिंह से हुई थी और उनके तीन बच्चे भी थे. गंगा सिंह गुजरात में ठेकेदारी का काम करता था, लेकिन उसके मन में अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर गहरा शक बैठ गया था. उसे लगता था कि कोमल का संबंध उसके 13 साल पुराने मंगेतर गजेंद्र उर्फ पप्पू से है, जिससे 2013 में कोमल का रिश्ता टूट गया था.
दो दिनों तक बंधक बनाकर पीटा
पुलिस जांच में सामने आया कि 4 जनवरी को गंगा सिंह गुजरात से लौटा और कोमल को घर में बंद कर दो दिनों तक बेरहमी से पीटा. 6 जनवरी को जब कोमल अपने पिता को आपबीती सुनाने जा रही थी, तब कोहरे का फायदा उठाकर गंगा सिंह ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसे रास्ते में फिर से बुरी तरह मारा. अस्पताल ले जाते समय कोमल की मौत हो गई.
पुलिस को गुमराह करने की रची साजिश
हत्या के बाद गंगा सिंह ने शातिर अपराधी की तरह चाल चली. वह खुद अपने ससुर को लेकर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोमल की हत्या उसके पूर्व मंगेतर गजेंद्र ने की है. उसने आरोप लगाया कि गजेंद्र के पास कोमल की कुछ प्राइवेट तस्वीरें थीं और वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था.
पुलिस जांच में खुला राज
थाना निहालगंज पुलिस ने जब मामले की संगीनता को देखते हुए तकनीकी साक्ष्य और लोकल इनपुट जुटाए, तो कहानी पूरी तरह पलट गई. पुलिस को पता चला कि गजेंद्र का इस मामले में कोई रोल नहीं था, बल्कि गंगा सिंह ही कोमल के चरित्र पर शक के चलते उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था. पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी पति ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: जयपुर: कल तक बेचता था दूध, आज बन गया 'थानेदार'! तबेले से पुलिस की वर्दी तक के इस जालसाज का खेल दे
ADVERTISEMENT

