धौलपुर मर्डर मिस्ट्री: आशिक पर फोड़ा पत्नी कोमल की हत्या का ठीकरा, लेकिन कातिल निकला 'बेचारा' बनने वाला पति!

धौलपुर में शक के चलते पति गंगा सिंह ने ही अपनी पत्नी कोमल की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और गिरफ्तारी से बचने के लिए पूर्व मंगेतर पर कत्ल का झूठा आरोप मढ़ दिया. शातिर पति खुद ससुर के साथ थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था, लेकिन पुलिसिया जांच और तकनीकी साक्ष्यों ने उसकी सारी साजिश बेनकाब कर दी.

राजस्थान के धौलपुर से आया दिल दहला देने वाला मामला
राजस्थान के धौलपुर से आया दिल दहला देने वाला मामला

Umesh Mishra

follow google news

राजस्थान के धौलपुर में हुई कोमल की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिस पति ने अपनी पत्नी के कत्ल का आरोप उसके पूर्व मंगेतर पर मढ़कर ससुर के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही असल में कातिल निकला. पुलिस ने आरोपी पति गंगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने शक की आग में जलकर अपनी पत्नी की बेरहमी से जान ले ली.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

कोमल की शादी गंगा सिंह से हुई थी और उनके तीन बच्चे भी थे. गंगा सिंह गुजरात में ठेकेदारी का काम करता था, लेकिन उसके मन में अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर गहरा शक बैठ गया था. उसे लगता था कि कोमल का संबंध उसके 13 साल पुराने मंगेतर गजेंद्र उर्फ पप्पू से है, जिससे 2013 में कोमल का रिश्ता टूट गया था.

दो दिनों तक बंधक बनाकर पीटा

पुलिस जांच में सामने आया कि 4 जनवरी को गंगा सिंह गुजरात से लौटा और कोमल को घर में बंद कर दो दिनों तक बेरहमी से पीटा. 6 जनवरी को जब कोमल अपने पिता को आपबीती सुनाने जा रही थी, तब कोहरे का फायदा उठाकर गंगा सिंह ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसे रास्ते में फिर से बुरी तरह मारा. अस्पताल ले जाते समय कोमल की मौत हो गई.

पुलिस को गुमराह करने की रची साजिश

हत्या के बाद गंगा सिंह ने शातिर अपराधी की तरह चाल चली. वह खुद अपने ससुर को लेकर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोमल की हत्या उसके पूर्व मंगेतर गजेंद्र ने की है. उसने आरोप लगाया कि गजेंद्र के पास कोमल की कुछ प्राइवेट तस्वीरें थीं और वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था.

पुलिस जांच में खुला राज

थाना निहालगंज पुलिस ने जब मामले की संगीनता को देखते हुए तकनीकी साक्ष्य और लोकल इनपुट जुटाए, तो कहानी पूरी तरह पलट गई. पुलिस को पता चला कि गजेंद्र का इस मामले में कोई रोल नहीं था, बल्कि गंगा सिंह ही कोमल के चरित्र पर शक के चलते उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था. पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी पति ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: जयपुर: कल तक बेचता था दूध, आज बन गया 'थानेदार'! तबेले से पुलिस की वर्दी तक के इस जालसाज का खेल दे

    follow google news