man and woman found dead in shop: धौलपुर (dholpur news) जिले में सोमवार को एक बंद दुकान के अंदर पंखे से लटकी हुई महिला और युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बंद दुकान के शटर को मिस्त्री से तुड़वाया और दोनों डेडबॉडी को कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखवाया. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा हैं. जानकारी के मुताबिक मृतका उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की रहने वाली हैं और युवक धौलपुर (dholpur) जिले के राजाखेड़ा उप खंड का रहने वाला हैं.
ADVERTISEMENT
इस मामले में मृतक युवक के परिजन ने ह्त्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं. बता दें कि यह मामला जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के बाईपास रोड का हैं. जहां एक डीजे साउंड की दुकान में 40 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में शव मिला.
जब दुकान से बदबू आने लगी तो इसकी सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने दुकान के शटर को मिस्त्री से तुड़वाकर खुलवाया. पुलिस ने दोनों डेडबॉडी को पंखे से उतार कर कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया. महिला और युवक की डेडबॉडी करीब दो दिन पुरानी बताई जा रही हैं. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर मामले में जांच शुरू कर दी हैं.
मृतक युवक इसी दुकान पर ही काम करता था और दुकान की चाबी भी उसके पास रहती थी. मृतक दो दिन से अपने घर नहीं गया था. परिजनों ने उसको कई जगह तलाश भी की. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं. वहीं, मृतका का भी एक बेटा और बेटी हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT

