धौलपुर: राजस्थान-एमपी पुलिस ने तीन चरवाहों को डकैतों से छुड़ाया, वीरु गैंग ने किया था अपहरण, जानें

Dholpur crime news: धौलपुर पुलिस और मध्य प्रदेश की श्योपुर पुलिस ने चंबल के बीहड़ों के गांव खुशिहालपुर से तीन चरवाहों को डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र नाई गिरोह से सकुशल मुक्त कराया है. पुलिस की लगातार दबिश को देखते हुए गैंग बीहड़ के घने जंगल में फरार होने में कामयाब हो गई. जिसे पकड़ने के […]

NewsTak

Umesh Mishra

• 01:46 PM • 22 Jan 2023

follow google news

Dholpur crime news: धौलपुर पुलिस और मध्य प्रदेश की श्योपुर पुलिस ने चंबल के बीहड़ों के गांव खुशिहालपुर से तीन चरवाहों को डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र नाई गिरोह से सकुशल मुक्त कराया है. पुलिस की लगातार दबिश को देखते हुए गैंग बीहड़ के घने जंगल में फरार होने में कामयाब हो गई. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र से तीन चरवाहों का अपहरण हुआ था. अपहरण की घटना को डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र नाई की गैंग ने अंजाम दिया था. घटना का मामला विजयपुर थाने में दर्ज किया गया था.

Read more!

पुलिस ने बताया कि डकैत वीरू उर्फ़ वीरेंद्र पुत्र रामचरण नाई निवासी निजामपुर थाना बाड़ी सदर धौलपुर की लोकेशन जिले के चंबल के बीहड़ों में ट्रेस हो रही थी. मध्य प्रदेश पुलिस ने धौलपुर पुलिस से संपर्क स्थापित किया. डकैत वीरू गैंग से तीनों चरवाहों को मुक्त कराने के लिए जिले की बाड़ी सदर, बसईडांग, सोने का गुर्जा, सरमथुरा थाना पुलिस, क्यूआरटी और डीएसटी टीम ने एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में बीहड़ो में दबिश देना शुरू कर दिया.

चरवाहों को मुक्त कराने के लिए श्योपुर पुलिस भी धौलपुर पहुंच गई. ऐसे में धौलपुर पुलिस के साथ श्योपुर पुलिस भी कार्रवाई में शामिल हो गई. डकैत वीरू की लोकेशन खुशिहालपुर के जंगलों में ट्रेस हो रही थी. धौलपुर पुलिस के साइबर सेल प्रभारी राजकुमार की सटीक बताई गई लोकेशन पर डकैत को चिन्हित किया गया. इसके बाद पुलिस बल के साथ खुशिहालपुर के जंगलों में डकैत वीरू के ठिकाने पर दबिश दी गई. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से अपहरण किए गए चरवाहा रामस्वरूप यादव, गुड्डा बघेल और भत्तु बघेल को सकुशल मुक्त करा लिया है. पुलिस ने बताया कि डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र की गैंग में उसके भाई सोनू के साथ करीब आधा दर्जन बदमाश अन्य वारदात में शामिल हैं. डकैतों की गैंग पुलिस के दबाव को देख बीहड़ के घने जंगलों में फरार हो गई है. पुलिस की टीमें लगातार पीछा कर सर्चिंग अभियान चला रही हैं.

बाड़ी सदर थाना एसएचओ हीरालाल मीणा ने बताया कि श्योपुर के विजयपुर थाने पर तीन लोगों का अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. श्योपुर पुलिस ने धौलपुर एसपी से संपर्क कर धौलपुर पुलिस और श्योपुर पुलिस ने लगातार बीहड़ो में दबिश देकर डकैत वीरू नाई और उसके भाई सोनू और चार-पांच अन्य लोग थे. इनके रिश्तेदार और करीबियों से संपर्क करने के बाद तीनों अपहृतों को सकुशल मुक्त कराया है.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे तीन बदमाशों को दबोचा, अवैध हथियार व कारतूस बरामद

    follow google newsfollow whatsapp