धौलपुर: जेल में बंदी को कपड़ो के साथ सिम कार्ड देने गए दो युवक गिरफ्तार

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जेल में एनडीपीएस के मामले में विचाराधीन बंदी को कपड़े देने गए दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा. दरअसल ये कपड़े के साथ ही मोबाइल सिम कार्ड लेकर आए थे. जेल में तैनात गार्ड ने कपड़ो की तलाशी ली और मोबाइल सिम बरामद कर लिया. दोनों को कोतवाली पुलिस […]

धौलपुर: जेल में बंदी को कपड़ो के साथ सिम कार्ड देने गए दो युवक गिरफ्तार
धौलपुर: जेल में बंदी को कपड़ो के साथ सिम कार्ड देने गए दो युवक गिरफ्तार

Umesh Mishra

06 Apr 2023 (अपडेटेड: 06 Apr 2023, 03:15 PM)

follow google news

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जेल में एनडीपीएस के मामले में विचाराधीन बंदी को कपड़े देने गए दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा. दरअसल ये कपड़े के साथ ही मोबाइल सिम कार्ड लेकर आए थे. जेल में तैनात गार्ड ने कपड़ो की तलाशी ली और मोबाइल सिम बरामद कर लिया. दोनों को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

Read more!

जेल अधीक्षक रामअवतार शर्मा ने बताया कि फरवरी माह में बाड़ी सदर थाना इलाके में पिकअप गाड़ी में गांजा ले जाते हुए गंगापुर सिटी के रहने वाले आरोपी बाकिव पुत्र रफीक अहमद को गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार को जेल में मिलाई का दिन होने की वजह से गंगापुर के रहने वाले दो युवक 28 वर्षीय फैज मोहम्मद पुत्र मकसूद अहमद और 20 वर्षीय साइबल खान पुत्र मशरूफ अहमद एनडीपीएस के मामले में बंद बंदी से मिलने आए थे.

बंदी को देने के लिए कपड़े जेल गार्ड को दे दिए. इसी दौरान आरएसी के जवान ने बंदी के कपड़ों की तलाशी ली तो उन्हें पैंट की जेब से एक मोबाइल सिम मिल गई. पैंट की जेब से मोबाइल सिम मिलने के बाद शहर कोतवाली पुलिस थाने पर मामला दर्ज कराते हुए दोनों युवक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

    follow google newsfollow whatsapp