धौलपुर: पेट्रोल के पैसे मांगे तो तान दी बंदूक, पंप मालिक की बची जान, सेल्समैन को लगी गोली

Dholpur: धौलपुर जिले में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन हो या रात बदमाश कभी भी वारदात को अंजाम देकर बेखौफ फरार हो जाते हैं. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला जिले के सदर थाना इलाके के जाटौली गांव का है, जहां शनिवार […]

NewsTak

Umesh Mishra

22 Jan 2023 (अपडेटेड: 22 Jan 2023, 01:32 AM)

follow google news

Dholpur: धौलपुर जिले में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन हो या रात बदमाश कभी भी वारदात को अंजाम देकर बेखौफ फरार हो जाते हैं. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला जिले के सदर थाना इलाके के जाटौली गांव का है, जहां शनिवार की रात को पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया.

Read more!

पेट्रोल पम्प पर बदमाशों ने बाइक में पेट्रोल भरवाया और उसके बाद जब सेल्समैन ने बदमाशों से पैसे मांगे तो बदमाशों ने एटीएम से कैश देने की बात कही.जब सेल्समैन उनको कैबिन में मालिक के पास ले गया तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. हाथ में गोली लगने से सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. सेल्समैन को बचाने आए पेट्रोल पम्प मालिक पर भी टारगेट कर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. लेकिन पेट्रोल पम्प मालिक बाल-बाल बच गया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

मामला यूं हैं कि हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के सेल्समैन 26 वर्षीय हरेंद्र शनिवार की रात को ड्यूटी कर रहा था. तभी तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाश बाइक में पेट्रोल भरवाने आते हैं. सेल्समैन से बाइक में पेट्रोल भरवा कर जब उसने पैसे मांगे तो बदमाश एटीएम से पैसे निकालने की बात कहने लगे. जब सेल्समैन उनको कैबिन में मालिक के पास ले गया तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी और सेल्समैन हरेंद्र के हाथ में गोली लग गई.

फायरिंग से दहशत फैल गई. फायरिंग की आवाज सुनकर कैबिन में बैठा मालिक भी निकल कर आ गया. जिसे टारगेट करते हुए बदमाशों ने फिर से दो राउंड फायरिंग कर किए. पेट्रोल पंप मालिक ने छिपकर जान बचाई. तीनों बाइक सवार बदमाश हवाई फायर कर दहशत फैलाते हुए राजाखेड़ा की तरफ फरार हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

घायल सेल्समैन को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

घायल सेल्समैन हरेंद्र ने बताया कि पेट्रोल पम्प पर तीन लोग बाइक में पेट्रोल भरवाने आये थे. उन्होंने एटीएम से कैश की बोला तो मैंने उनसे ऑफिस जाने की बोल दिया. हम लोग ऑफिस चले गए तो उन लोगो ने पेट्रोल पम्प मालिक से बोला कितने पैसे हैं उनको निकालो. उन लोगों ने दो बार पैसे निकालने की बोला और उनको पैसे नहीं देने पर फायर कर दिया. उन्होंने तीन फायर किये. एक गोली मेरे लग गई, लेकिन पेट्रोल पम्प मालिक बच गए.

पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला ने बताया कि पेट्रोल पम्प पर तीन लड़के बाइक पर आये और उन्होंने सेल्समैन पर फायर किया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज ले लिए हैं और उनका विश्लेषण कर रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp