SOG की ASP 3 दिन की रिमांड पर, सरकार के इस फैसले से भी बढ़ सकती है दिव्या मित्तल की मुश्किलें! जानें

Ajmer bribe news: 2 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग करने वाली एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया. मंगलवार शाम 4 बजे एसीबी ने अजमेर स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया. करीब 15 मिनट तक दोनों पक्षों के वकील ने बहस की. जिसके बाद न्यायाधीश ने अपना […]

दिव्या मित्तल को फिर मिली जमानत, कोर्ट ने वकील की इस बात पर जताई सहमति, जानें
दिव्या मित्तल को फिर मिली जमानत, कोर्ट ने वकील की इस बात पर जताई सहमति, जानें

चंद्रशेखर शर्मा

17 Jan 2023 (अपडेटेड: 17 Jan 2023, 01:33 PM)

follow google news

Ajmer bribe news: 2 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग करने वाली एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया. मंगलवार शाम 4 बजे एसीबी ने अजमेर स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया. करीब 15 मिनट तक दोनों पक्षों के वकील ने बहस की. जिसके बाद न्यायाधीश ने अपना फैसला सुनाया. एसीबी के डिप्टी मांगीलाल के मुताबिक आरोपी  के लिए 4 दिन की रिमांड मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने फिलहाल 3 दिन की रिमांड दी है. सूत्रों की मानें तो रिमांड के बाद अब राज्य सरकार भी उनके निलंबन के आदेश जारी कर सकती है.

Read more!

आरोपी दिव्या मित्तल के वकील प्रीतम सोनी ने दलील दी कि एसीबी ने लगातार उनके घर और अन्य स्थानों पर सर्च किया है. उन्हें जिन दस्तावेजों की आवश्यकता थी, वह उन्हें मिल चुके हैं. अब रिमाड़ की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन कोर्ट ने आरोपी के वकील की दलील को खारिज करते हुए रिमांड देने का फैसला सुनाया. इस दौरान एसीबी के अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. उन्होंने जांच के संबंध में कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया..

दिव्या मित्तल के वकील प्रीतम सोनी का आरोप है कि श्यामसुंदर तापड़िया, करनानी और इस केस से जुड़े परिवादी की एक गैंग बनी हुई है. जिनके खिलाफ पूर्व में 3 एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हुए थे. जिसकी जांच एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल कर रही थी. इन सभी केस में दिव्या मित्तल को केस से हटवाने के लिए यह सब किया है. प्रीतम सोनी ने बताया कि दिव्या मित्तल ने किसी भी तरह की रिश्वत की मांग नहीं की और ना ही उनके पास से कोई रिकवरी हुई है. गौरतलब है कि सोमवार को एसीबी ने दिव्या मित्तल के ठिकानों पर छापेमारी की थी और उसके बाद एएसपी को गिरफ़्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: SOG एएसपी दिव्या मित्तल पर पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप, 2 महीने तक रहना पड़ा था एपीओ, जानें

    follow google news