बहरोड़ की डॉ. भावना यादव का उदेश से था लव अफेयर...हत्याकांड में पुलिस को पता लगी नई चौंकाने बातें! आरोपी गिरफ्तार

Dr. Bhavna Yadav Behror Case: राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ जिले के अनंतपुरा गांव में रहने वाली डॉ भावना यादव उम्र 25 साल की मौत के मामले में हिसार पुलिस ने आरोपी उदेश यादव (30) को गिरफ्तार किया है.

Dr. Bhavna Yadav Behror Case

Dr. Bhavna Yadav Behror Case

हिमांशु शर्मा

02 May 2025 (अपडेटेड: 02 May 2025, 03:32 PM)

follow google news

Dr. Bhavna Yadav Behror Case: राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ जिले के अनंतपुरा गांव में रहने वाली डॉ भावना यादव उम्र 25 साल की मौत के मामले में हिसार पुलिस ने आरोपी उदेश यादव (30) को गिरफ्तार किया है. उदेश भावना को अस्पताल में भर्ती करने के बाद फरार हो गया था. उसका फोन भी बंद था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस ने उदेश के कमरे से पेट्रोल की बोतल, जले हुए कपड़े व अन्य सामान बरामद किया था. पुलिस ने कहा कि दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था. साल 2018 में दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी.

Read more!

पुलिस ने क्या बताया

हरियाणा के हिसार के डिप्टी एसपी तनुज शर्मा ने बताया कि डॉ भावना यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने क्लर्क उदेश यादव को गिरफ्तार किया है. 24 अप्रैल को सुबह उदेश ने भावना को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके बाद सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर भावना की मां को फोन करके उसके जलने की जानकारी दी. इस दौरान उदेश हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. भावना की मां गायत्री यादव परिजनों के साथ बहरोड़ से हिसार पहुंची.

उससे पहले उदेश हॉस्पिटल से गायब हो चुका था. हालात गंभीर होने पर भावना को परिजन जयपुर लेकर गए. वहां एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मेडिकल बोर्ड से भावना के शव का पोस्टमार्टम हुआ और वहां पुलिस ने मामले में जीरो एफआईआर दर्ज की. जिसके आधार पर हिसार पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की. पुलिस के दबाव के चलते उदेश ने पुलिस के सामने सरेंडर किया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है व उदेश को न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस उदेश से पूछताछ कर रही है.

दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भावना की मौत आरोपी उदेश है. लेकिन पुलिस के सामने अब भी कई बड़े सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उदेश रेवाड़ी के लीलोद गांव का रहने वाला है और शादीशुदा है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कंट्रोलर रूम में क्लर्क है. 2019 में वो भर्ती हुआ था. विश्वविद्यालय के परिसर में ही उसे आवास मिला हुआ है. जहां वो रहता है. भावना की मां गायत्री यादव ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर धरने पर बैठने की चेतावनी की थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और लगातार आरोपों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई.

2018 में हुई थी दोनों की मुलाकात

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामना आया है कि डॉक्टर भावना यादव और उदेश दोनों पहली बार 2018 में एक शादी समारोह में मिले. दोनों में इस दौरान जान पहचान हुई थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. उदेश ने अपनी मामी और उसके परिजनों के माध्यम से शादी का प्रस्ताव भावना के परिजन तक पहुंचाया था. लेकिन भावना के परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया. भावना उदेश के मामा की साली थी. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पहले भी कई बार भावना उससे मिलने के लिए हिसार आ चुकी है और भावना उसे पर शादी का दबाव बना रही थी. 

4 साल पहले हुई थी उदेश की शादी

साल 2019 में हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में उद्देश्य की क्लर्क की नौकरी लगी. उसके बाद 2021 में उदेश की शादी निक्की के साथ हुई थी. विदेश से लौट के बाद भावना उदेश के फिर से संपर्क में आ गई थी. दोनों के बीच फिर से बातचीत होने लगी.

पढ़ाई में होशियार थी भावना

भावना के परिजनों ने बताया कि भावना पढ़ाई में होशियार थी. 12वीं में बायो विषय में उसने 74 फ़ीसदी अंक प्राप्त किया व एमबीबीएस करने के लिए 2018 में फिलिपींस चली गई. 2023 में पढ़ाई पूरी करके घर आई. इसके बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया की परीक्षा की तैयारी कर रही थी. साथ ही पीजी की भी तैयारी चल रही थी.

बचाव में उतरे उदेश के परिजन

उदेश के बचाव में उसकी पत्नी और उसकी मां उतर आई है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की भावना ने खुद अपने आप को आग लगाई है. इसमें उनके बेटे का कोई दोष नहीं है. पहले भी वो कई बार हाई वोल्टेज ड्रामा कर चुकी है. शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी. जिस समय आग लगने की घटना हुई. उस समय उदेश कमरे पर नहीं था, वो डर के कारण पुलिस से भाग रहा था.
 

    follow google newsfollow whatsapp