बारिश बनी आफत! अजमेर में ऑफिसर की मौत, पाली में बांध ओवरफ्लो, उदयपुर में फतेहसागर के खुले गेट

Dam overflow and waterlogging in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan News) में बारिश का दौर जारी है. बीतें दो दिन तक लगातार बारिश का दौर होने के चलते नदी-नाले उफान पर है. सिरोही, प्रतापगढ़, पाली समेत कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते कई बांध भी ओवर फ्लो हो गए. बरसात के दौर […]

NewsTak

राजस्थान तक

11 Jul 2023 (अपडेटेड: 11 Jul 2023, 07:02 AM)

follow google news

Dam overflow and waterlogging in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan News) में बारिश का दौर जारी है. बीतें दो दिन तक लगातार बारिश का दौर होने के चलते नदी-नाले उफान पर है. सिरोही, प्रतापगढ़, पाली समेत कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते कई बांध भी ओवर फ्लो हो गए. बरसात के दौर के चलते नदियों में तेज पानी आने और सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन चुकी है.

Read more!

गौरतलब है की रविवार शाम अजमेर में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश हुई. जिसके चलते अजमेर की आनासागर और फॉयसागर झील लबालब हो गई थी. वहीं, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत दिलीप सिंह पर बारिश का ऐसा कहर बरपा कि 18 घंटे बाद उनका शव मिला है. इनके शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

मौसम विभाग (India Metrological Department) ने प्रदेश के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. कोटा और बारां में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. वहीं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, झालावाड़ जिले के कुछ स्थानों पर येलो अलर्ट है. इन स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.

तस्वीरः राजस्थान तक

इधर, पाली जिले में बाढ़ के हालत बन चुके है. तरवतगढ़ में जिला प्रभारी मंत्री बैठक लेने आए. इस दौरान तरवतगढ़ पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ था. जबकि पाली जिले के सांडेराव के जीएसएस में भरा होने से 50 गांवो की लाइट बंद है. ऐसे में पानी भर जाने से हाईवे को बीच में तोड़ के पानी निकाला जा रहा है. वहीं, बाकली बांध पूरी तरह से ओवर फ्लो होने से आसपास के गावों में पानी भरा है.

तस्वीरः राजस्थान तक

उदयपुर में फतहसागर के गेट खुले
उदयपुर में सावन के पहले सोमवार को ही फतहसागर छलक गया. अपनी झीलों के लिए दुनियाभर में मशहूर पर्यटन नगरी की लाइफलाइन फतहसागर के भरने से शहरवासियों की खुशियां परवान पर है. रात को 8 बजे 4 में से 2 गेट 3-3 इंच खोले गए. जिससे 65.94 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

इनपुटः जालोर से नरेश बिश्नोई और पाली से भारत भूषण जोशी

    follow google news