Rajasthan Weather: राजस्थान में मॉनसून ने पश्चिमी हिस्सों से विदाई ले ली है लेकिन मौसम अब भी करवट बदल रहा है. राजस्थान में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके असर से राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. यह बारिश खास तौर पर उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में देखने को मिल सकती है.
ADVERTISEMENT
कब शुरू हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, रविवार 28 सितंबर से बारिश का यह दौर शुरू हो सकता है. खास तौर पर उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 28 और 29 सितंबर को बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट
27 सितंबर से उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश का नया दौर शुरू होगा. 28 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच राज्य के पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी और दक्षिणी भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, जबकि बाकी हिस्सों में यह सामान्य से कम रहने का अनुमान है.
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी पारा 39 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है तो कभी यह 38-39 डिग्री सेल्सियस के बीच आ जाता है.
गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान झुंझुनूं के पिलानी में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद गंगानगर में 38.4 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 38.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ. अन्य प्रमुख शहरों में जैसलमेर (37.1°C), अलवर (36.8°C), बीकानेर (36.6°C), और जयपुर (36.0°C) तापमान दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT