डूंगरपुर: प्रेमिका पर घूमी शक की ये सुई, ढाई महीने बाद पत्थरों के नीचे दबा मिला उसका कंकाल, जानें

डूंगरपुर के निठाउवा इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिस बेटी को मां-पिता लापता समझकर खोजबीन कर रहे थे उसका नर कंकाल जंगल में पत्तों से ढके पत्थर के नीचे मिला तो चीख-पुकार मच गई. नर कंकाल तक पुलिस को मृतका नाबालिग का प्रेमी लेकर गया था. पुलिस ने इस […]

NewsTak

Yeshwant Soni

14 Mar 2023 (अपडेटेड: 14 Mar 2023, 01:40 PM)

follow google news

डूंगरपुर के निठाउवा इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिस बेटी को मां-पिता लापता समझकर खोजबीन कर रहे थे उसका नर कंकाल जंगल में पत्तों से ढके पत्थर के नीचे मिला तो चीख-पुकार मच गई. नर कंकाल तक पुलिस को मृतका नाबालिग का प्रेमी लेकर गया था. पुलिस ने इस मर्डर के खुलासे का दावा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!

डूंगरपुर जिले के निठाउवा थाना इलाके की रहने वाली रेटूआ गामड़ी निवासी दुर्गा कुमारी (17) के पिता ने 1 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दी कि उनकी बेटी 26 दिसंबर से गायब है. घर वापस नहीं आई. पुलिस ने मामले में जांच करनी शुरू की. पता चला कि नाबालिग का एक युवक पुरुषोत्तम (18) ये पांच साल से अफेयर चल रहा था.

अगस्त 2022 में भी दोनों घर छोड़कर भाग गए थे. हालांकि सामाजिक दबाव के चलते वापस आ गए और दोनों को तब समझाबुझा दिया गया. दोनों ने मिलना कम कर दिया पर फोन से बात करते रहे.

यह भी पढ़ें: किराए के मकान में चल रहा था आपत्तिजनक काम, युवकों के साथ इस हाल में पकड़ी गई 3 लड़कियां, जानें

दूसरे लड़के से अफेयर का शक
इधर प्रेमी पुरुषोत्तम को शक हुआ कि उसका प्रेमिका का दूसरे लड़के से अफेयर हो गया है. ये सब सुनकर उसने आपा खो दिया. उसने तुरंत उसे मारने का प्लान बनाया और 26 दिसंबर को मिलने के लिए बुलाया. दोनों 26 दिसंबर को तड़के 4 बजे घर से निकले और बाजार की तरफ मिले. दिनभर उधर ही घूमे फिर युवक उसे बहला-फुसलाकर कलोडिया के जंगल में ले गया.

दोनों में हो गया झगड़ा
आरोपी ने मृतका से अफेयर को लेकर पूछा तो वो भड़क गई. दोनों में विवाद शुरू हो गया. आरोपी ने गुस्से में आकर दुपट्‌टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को पत्थरों से दबा दिया. फिर उसपर पत्ते रख दिए और वहां से आकर फरार हो गया. आरोपी मुंबई में नौकरी करता था. वो वहीं चला गया जिससे किसी को शक न हो. मामला ठंडा पड़ने पर वो आया पर पुलिस के चंगुल में फंस गया. पुलिस ने शक के बिना पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

यह भी पढ़ें: खाना नहीं बनाने पर देवर ने मारा थप्पड़ तो नहर में कूदी भाभी, जानें पूरा मामला

    follow google news