बाड़मेर में अचानक हिल उठी धरती, भूकंप के झटकों से कई गांवों में फैली दहशत, जानें

Rajasthan News: गुजरात के राजकोट समेत राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप महसूस करते ही लोग अपने घरों से बाहर भागे और उनमें दशहत फैल गई. रविवार दोपहर 3 बजाकर 21 मिनट पर अचानक लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए जिसकी तीव्रता करीब 4.1 रिएक्टर रही. […]

NewsTak

दिनेश बोहरा

26 Feb 2023 (अपडेटेड: 26 Feb 2023, 03:13 PM)

follow google news

Rajasthan News: गुजरात के राजकोट समेत राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप महसूस करते ही लोग अपने घरों से बाहर भागे और उनमें दशहत फैल गई. रविवार दोपहर 3 बजाकर 21 मिनट पर अचानक लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए जिसकी तीव्रता करीब 4.1 रिएक्टर रही. हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर जिले के तेल उत्खनन क्षेत्र मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल, कवास और आसपास के गांवों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. आमतौर पर तेल उत्खनन क्षेत्रों में विस्फोट का कार्य जारी रहता है. एकबारगी तो लोग इसे तेल उत्खनन क्षेत्र में विस्फोट ही समझ रहे थे लेकिन अचानक जब घरों में बर्तन थरथर्राकर गिरने लगे तो लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों से बाहर भागने लगे.

बाड़मेर जिला कलक्टर लोकबंधु के मुताबिक, जिले के तेल उत्खनन इलाकों समेत आसपास के गांवों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है. लेकिन कहीं से भी नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. भूकंप की तीव्रता बेहद नगण्य थी, मौसम विभाग ने भूकंप की पुष्टि की है.

पाकिस्तान था भूकंप का मुख्य केंद्र
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान का मीठी गांव भूकंप का मुख्य केंद्र था. पाकिस्तान में भूकंप के साथ ही गुजरात के राजकोट और राजस्थान के बाड़मेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. मुख्य केंद्र से करीब 270 किलोमीटर की परिधि में भूकंप महसूस किया गया है. बाड़मेर में भूकंप के बाद जब यह खबर सोशल मीडिया पर फैली तो जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. प्रशासन ने अपने स्तर पर भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों से भूकंप की जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंः फेस वॉर के बीच सीएम गहलोत का आया ये बयान, इस बात के लिए सोनिया गांधी को कहा थैंक्यू, जानें

केयर्न वेदांता ने विस्फोट ना होने की कही बात
सोशल मीडिया पर भूकंप की खबर फैलते ही तेल उत्खनन कंपनियों में विस्फोट किए जाने की बातें भी सामने आई. इसका खंडन करते हुए केयर्न वेदांता के अधिकारियों ने कहा है कि तेल उत्खनन क्षेत्रों में ना ही किसी तरह का विस्फोट किया गया है और ना ही यहां ड्रिलिंग एक्सपोर्ट का कोई काम चल रहा है.

तेल उत्पादन क्षेत्र के आसपास महसूस किए गए भूकंप के झटके
जिन इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं उन इलाकों के आसपास क्रूड ऑयल का उत्खनन केयर्न और वेदांता ग्रुप द्वारा किया जाता रहा है. यहां मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल प्लांट लगा हुआ है, जहां से क्रूड ऑयल निकालकर गुजरात की रिफाइनरी के लिए भेजा जाता है.

आधा दर्जन गांवों और ढाणियों के लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके
बाड़मेर शहर से करीब 25 से 30 किलोमीटर दूर कवास, छीतर का पार और उसके आसपास के दर्जनों गांवों और ढाणियों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. आमतौर पर पिछले कुछ सालों में इस इलाके में कभी भी भूकंप महसूस नहीं किया गया है. लिहाजा, इस बार अचानक ही भूकंप के झटकों से कई गांवों के लोगों में दहशत फैल गई है.

यह भी पढ़ेंः बूटा सिंह की इस सलाह पर फांदनी पड़ी दीवार, तब जाकर राजस्थान के सीएम बने शिवचरण माथुर, पढ़ें ये रोचक किस्सा

    follow google news