ED raid in Jaipur’s Ganpati Plaza: राजस्थान (rajasthan news) में शुक्रवार का दिन ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के नाम रहा. यहां टीम जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर में करीब 9 जगहों पर पहुंची. ईडी ने दिनेश खोड़निया, स्पर्धा चौधरी और अशोक जैन के घर और दफ्तरों में छापा मारा. इधर सवाई माधोपुर से बीजेपी के उम्मीदवार और सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर स्थित गणपति प्लाजा पर धरने पर बैठ गए. कई घंटे धरने पर बैठने के बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस से प्लाज के एक लॉकर में 500 करोड़ कैश और 50 किलो सोना होने का दावा किया. इसी के साथ उन्होंने ईडी से भी इसकी शिकायत कर दी.
ADVERTISEMENT
इधर देर शाम तक ईडी की टीम गणपति प्लाजा पहुंच गई. टीम ने वहां मौके पर मौजूद स्टाफ से पूछताछ की. इससे पहले पुलिस ने लॉकर्स के मेन गेट को सील कर दिया था और पुलिस की तैनाती कर दी गई थी. इसके बाद ही बाबा किरोड़ी लाल वहां से हटे थे. फिलहाल ईडी मौके पर जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे प्लाजा के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके बाद वे अपने समर्थकों और मीडियाकर्मी के साथ बेसमेंट में मौजूद प्राइवेट लॉकर्स की तरफ गए. यहां वे करीब सवा 2 घंटे तक धरने पर बैठे. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जिस लॉकर में 50 करोड़ रुपए और 50 किलो सोना है वो डीओआईटी के जनरल मैनेजर सीपी सिंह का है. ऐसे यहां 100 लॉकर हैं, जिसमें से 50 तो ऑपरेट ही नहीं हो रहे हैं. 50 जो ऑपरेट हो रहे हैं इनमें कई बड़े अधिकारियों का करोड़ों का कैश और करोड़ों का सोना मिल सकता है.
गहलोत के करीबी के यहां रेड!
गौरतलब है कि ईडी (ED raid in rajasthan) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं के करीबियों के घर छापे मारे हैं. मामला पेपर लीक से जुड़ा बताया जा रहा है. सुबह ईडी की टीम ने सीएम गहलोत के करीबी और पूर्व डूंगरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडानिया, आरएलपी नेता स्पर्धा चौधरी और अशोक जैन के यहां छापेमारी की है.
पेपर लीक के मास्टर माइंड से है कनेक्शन
स्पर्धा सेकंड ग्रेड पेपर लीक के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की दोस्त हैं. वहीं अशोक जैन का संबंध एक कांग्रेसी नेता से है. ध्यान देने वाली बात है कि दिनेश खोड़निया का नाम उदयपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए भी चर्चा में है. आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और पेपरमाइंड भूपेंद्र सारण को ईडी ने बीते दिनों पहले रिमांड कर लिया है. जिसके बाद ईडी को कई अहम जानकारी मिली थी.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: आचार संहिता के बाद राजस्थान में ED की एंट्री, कांग्रेसी नेता पर छापेमारी, किरोड़ीलाल ने ढूंढा काला खजाना!
ADVERTISEMENT