लाइव

bjp rajasthan new cm: सीएम फेस पर मंथन से पहले राजे के आवास पर जुटने लगे विधायक

Rajasthan CM: राजस्थान में 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और बीजेपी को बहुमत मिले हफ्तेभर से ज्यादा बीत चुका है. लेकिन पार्टी ने अभी तक सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया है. बीजेपी में लगातार इसे लेकर मंथन चल रहा है. वहीं, शुक्रवार को बीजेपी ने सीएलपी मीटिंग के लिए तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावडे को राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. यह पर्यवेक्षक रविवार को विधायक दल की बैठक कर सकते हैं. इस मीटिंग में सीएम को लेकर विधायकों की राय जानी जाएगी.

सीएम फेस को लेकर जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां पढ़िए

 

bjp rajasthan new cm: सीएम फेस पर मंथन से पहले राजे के आवास पर जुटने लगे विधायक
bjp rajasthan new cm: सीएम फेस पर मंथन से पहले राजे के आवास पर जुटने लगे विधायक

राजस्थान तक

10 Dec 2023 (अपडेटेड: 10 Dec 2023, 02:53 PM)

follow google news
Read more!

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:24 PM • 10 Dec 2023

    rajasthan cm face: वसुंधरा राजे के घर पर जुटने लगे विधायक, देखें Video

    rajasthan cm face: वसुंधरा राजे के घर पर जुटने लगे विधायक, देखें Video
  • 08:01 PM • 10 Dec 2023

    rajasthan cm face: सीपी जोशी ने विधायक दल की बैठक को लेकर कही ये बात

    rajasthan cm face: राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया में कोई पेच नहीं है. पर्यवेक्षक अपना काम करेंगे. मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा जल्द होगी. विधायकों की बैठक और शपथ ग्रहण 16 तारीख से पहले होगा ऐसा लगता है.
  • 05:49 PM • 10 Dec 2023

    rajasthan cm race: ऑब्जर्वर आए नहीं, इधर राजे के आवास पर जुटने लगे विधायक

    rajasthan cm race: राजस्थान में मुख्यमंत्री का ऐलान पेंचीदा होता जा रहा है. यहां विधायक दल की बैठक कर मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने वाले नवनियुक्त ऑब्जर्वर आए नहीं उससे पहले कुछ और ही दृश्य देखने को मिला. एक बार फिर वसुंधरा राजे के आवास पर विधायक जुटने लगे हैं.
  • 05:49 PM • 10 Dec 2023

    rajasthan cm face: करीब 10 से ज्यादा विधायक पहुंच चुके हैं राजे के आवास पर

    rajasthan cm face: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे रविवार दोपहर को दिल्ली से लौट आईं. यहां गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात के बाद वे जैसे ही जयपुर पहुंचीं विधायक जुटने लग गए. इससे पहले चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद 5 दिसंबर को डिनर पार्टी के नाम पर करीब 50 विधायकों के जुटने की बात सामने आई थी.
  • 03:33 PM • 10 Dec 2023

    rajasthan cm race: छत्तीसगढ़ के नए सीएम होंगे विष्णुदेव साय, अब राजस्थान की बारी

    rajasthan cm race: बीजेपी हाईकमान ने छत्तीसगढ़ को नया सीएम दे दिया है. यहां आदिवासी चेहरे पर पार्टी ने दांव खेला है. इधर राजस्थान में सीएम फेस को लेकर गहमा-गहमी बढ़ गई है. अब चर्चा यहां भी आदिवासी, दलित और ओबीसी चेहरे पर होने लगी है.
  • 03:05 PM • 10 Dec 2023

    मंगलवार को होगी विधायक दल की मीटिंग

    राजस्थान में विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी। राजनाथ सिंह मंगलवार की सुबह जयपुर आएंगे.
  • 01:54 PM • 10 Dec 2023

    राजे से मिलने वाले विधायकों की फेहरिस्त लंबी

    विधायक बहादुर सिंह, जगत सिंह, कालीचरण सराफ ने भी वसुंधरा राजे से मुलाकात की. वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल सिंह और अशोक परनामी ने भी उनसे मुलाकात की. विधायक बाबू सिंह राठौड़ और अर्जुन लाल गर्ग ने भी वसुंधरा राजे से मुलाकात की.
  • 01:30 PM • 10 Dec 2023

    कयास के बीच मुलाकातों का दौर भी जारी

    इस बीच नेताओं के मुलाकात का दौर लगातार जारी है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
  • 01:02 PM • 10 Dec 2023

    सोमवार को होगी बीजेपी के विधायक दल की बैठक!

    राजस्थान बीजेपी विधायकों की बैठक आज नहीं होगी. पार्टी के तीन पर्यवेक्षकों में से कोई भी अभी तक जयपुर नहीं पहुंचा है. सोमवार को जयपुर में बीजेपी विधायकों की बैठक होने की संभावना है.
  • 12:11 PM • 10 Dec 2023

    इन दिग्गजों का राजे के आवास पर जमावड़ा

    पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, अजय सिंह किलक और अंशुमान भाटी भी पहुंचे हैं. साथ ही बीजेपी नेता प्रह्लाद गुंजल ने भी राजे से मुलाकात की है.
  • 11:54 AM • 10 Dec 2023

    Rajasthan CM: वसुंधरा राजे के घर पर विधायकों का जमावड़ा, आलाकमान का मिल गया इशारा?

    वसुंधरा राजे आवास पर जुटने वाली कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. फिलहाल देवी सिंह भाटी उनके घर पहुंचे हैं.
  • 11:35 AM • 10 Dec 2023

    15 दिसंबर तक घोषित हो सकता है सीएम!

    माना जा रहा है 15 दिसंबर तक मुख्यमंत्री पद की शपथ हो सकती है, इसके पीछे का कारण 16 दिसंबर से शुरू हो रहा मलमास बताया जा रहा है. शुक्रवार को पर्यवेक्षकों की घोषणा के बाद राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा के बीच मुलाकात भी हुई. हालांकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अशोक गहलोत की इच्छा सोमवार को पूरी हो जाएगी. दरअसल, अशोक गहलोत ने कहा था कि बीजेपी 5-6 दिन में भी सीएम तय नहीं कर पाई है. अनुराग ठाकुर के इस बयान के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और उसी दिन सीएम के नाम का भी ऐलान कर दिया जाएगा.
follow google newsfollow whatsapp