Exclusive: प्रताप सिंह खाचरियावास को राजनीति में किससे है सबसे ज्यादा खतरा? सुनिए मंत्री का जवाब

Pratap Singh Khachariawas: राजस्थान सरकार में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में वह बीजेपी और कांग्रेस को अपना दुश्मन बता रहे हैं. ऑडियो में वह कह रहे हैं कि इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों मुझे मारने आएंगे. अब बड़ी लड़ाई चालू होगी. इस बार पहला ऐसा चुनाव होगा, […]

NewsTak

Jai Kishan

15 Jan 2023 (अपडेटेड: 15 Jan 2023, 08:06 AM)

follow google news

Pratap Singh Khachariawas: राजस्थान सरकार में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में वह बीजेपी और कांग्रेस को अपना दुश्मन बता रहे हैं. ऑडियो में वह कह रहे हैं कि इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों मुझे मारने आएंगे. अब बड़ी लड़ाई चालू होगी. इस बार पहला ऐसा चुनाव होगा, जिसमें बीजेपी-कांग्रेस दोनों मुझे मारने आएंगे. उन्होंने प्रदेशभर में अपनी लोकप्रियता का इशारा करते हुए कहा कि मुझे सब जानते हैं और पूरे देश में लोग मुझे जानते हैं. प्रदेश में 200 एमएलए हैं, सबको कौन जानता है? लेकिन मुझे भगवान की कृपा से सब जानते हैं. इस बयान के बाद उन्होंने यू-टर्न भी लिया.

Read more!

बाद में खाचरिवायास ने सफाई दी और कहा कि कांग्रेस ने मुझे बहुत कुछ दिया है. अगला चुनाव कांग्रेस से ही लड़ रहा हूं. मैंने जिन स्थिति-परिस्थितियों में कहा, उसे समझने की जरूरत है. जब आप वोटर्स के बीच जाते है तो जिस वार्ड में जो हालात है. उसमें वोटर्स को सावधान करना होता है. इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान तक ने मंत्री प्रतापसिंह से खास बातचीत की, पढ़िए इंटरव्यू के अंश

सवाल: क्या यह ऑडियो आपका है?
उत्तर: खाचरियावास ने कहा मेरा ऑडियो है और यह किसी ने धर्म का कार्य किया कि यह ऑडियो वायरल हो रहा है. मैं पंजे पर ही अगला चुनाव लडूंगा. उन्होंने कहा आने वाले समय में सिविल लाइन बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है और शासन तो सिविल लाइन ही करती है. आने वाले चुनाव में क्या होगा यह सुदर्शन चक्र वाला ही जानता है.

सवाल: कांग्रेस में आपको किससे खतरा है?
उत्तर: इस सवाल का जवाब देते हुए प्रतापसिंह ने कहा कि इनर फाइटिंग को लेकर मैंने जो बात कही है ये बात तय है कि कांग्रेस के लोग और कार्यकर्ता मेरे साथ है. हो सकता है मुझे कोई बात पता चली होगी. जो कुछ लोग कांग्रेस के नाम से गड़बड़ करते हैं इसलिए उन्हें पहले से सावधान कर दो. ताकि उन्हें पब्लिक पकड़ लेगी. ताकि वे लोग कांग्रेस और प्रतापसिंह के सगे नहीं हो तो कांग्रेस के कैसे सगे हो सकते हैं.

सवाल: अभी वे कौन लोग हैं जो गड़बड़ कर रहे हैं?
उत्तर: इस पर प्रतापसिंह ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई गड़बड़ नहीं. कांग्रेस का एक नेता सड़कों पर निकल गया. प्रतापसिंह ने कहा राहुल के चेहरे पर राजस्थान में 2023 का चुनाव लड़ा जाएगा और चुनाव जीतकर आएंगे. 2024 में देश में कांग्रेस जीतकर आएगी. राहुल गांधी की यात्रा के बाद राजस्थान में सब ठीक है. अब बीजेपी को चिंता करनी चाहिए. कांग्रेस में तो राहुल की यात्रा के बाद छोटी-मोटी बातें सब खत्म हो गई.

खाचरियावास ने कहा कि मैंने आजकल एक संकल्प ले लिया कि मैं अपने साथी विधायक और मंत्री के बारे में कोई बयान नहीं दूंगा. उन्होंने कहा अगर कोई व्यक्ति अपनी बात कह रहा है तो उसे परिवार में अपनी बात कहने का हक है. और उनसे जवाब लेने का हक हाईकमान को है. उन्होंने आगे कहा कि यहां कुर्सी का झगड़ा नहीं है. हमारी कोशिश है कि हम इस चुनाव में 150 सीटें जीते.

सवाल: प्रताप सिंह खाचरियावास क्या राजस्थान के अगले सीएम हो सकते हैं?
उत्तर: इस पर मंत्री ने कहा, देखिए पहली बात तो अभी चुनाव होने बाकी है. इस सवाल का जवाब देते हुए खाचरियावास ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री की रेस में नहीं है तो फिर वह राजनीति में क्यों आया है. खाचरियावास ने कहा राजस्थान में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनना चाहता है और मैं भी एक कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं. राजनीति में कोई आए और वह सीएम, पीएम ने बनने की ना सोचे तो उसे राजनीति में नहीं आना चाहिए.

VIDEO: बॉलीवुड सिंगर ने CM गहलोत का जिक्र किया तो लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, कैलाश खेर बोले, एक बार सुन तो लीजिए

    follow google newsfollow whatsapp