Sukhdev singh gogamedi murder: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड (Sukhdev singh gogamedi murder) के बाद प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी भी कई बातें सामने आई है. जानकारी के मुताबिक उनकी तीन पत्नियां थी. हालांकि तीसरी पत्नी को लेकर कई तरह की बातें हैं.
ADVERTISEMENT
वहीं, सुखदेव गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी होने का दावा करने वाले सपना सोनी ने बड़े खुलासे किए. राजस्थान तक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सपना के सामने ही गोगामेड़ी का मर्डर हुआ.
इस दौरान उन्होंने हत्यारों की पहचान भी कर ली है. सपना ने खुद को तीसरी पत्नी बताते हुए कहा कि गोगामेड़ी ने कितनी शादी की थी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो तो बस इतना जानती हैं कि गोगामेड़ी सिर्फ उन्हीं पर भरोसा करते थे. वो ही गोगामेड़ी की सबसे करीबी थीं.
ADVERTISEMENT