Fact Check: 27 अगस्त को राजस्थान में होंगे छात्रसंघ चुनाव, सामने आया पूरा शेड्यूल? जानें वायरल पत्र का सच

Student Union Elections in Rajasthan: राजस्थान में 27 अगस्त को प्रदेशभर में छात्रसंघ चुनाव होंगे. वहीं 28 अगस्त को मतगणना की खबर वायरल हो रही है. इस पर राजस्थान तक ने फेक्ट चेक किया. आइए देखते हैं वायरल हो रहे इस पत्र की सच्चाई क्या है.

 Rajasthan Student union elections

Rajasthan Student union elections

राजस्थान तक

• 09:12 AM • 08 Aug 2024

follow google news

Student Union Elections in Rajasthan: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने को लेकर भजनलाल सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक पत्र जमकर वायरल हो रहा है. इस पत्र में बताया गया कि 27 अगस्त को प्रदेशभर में छात्रसंघ चुनाव होंगे. वहीं 28 अगस्त को मतगणना की बात कही गई है. लेकिन वायरल हो रहे इस पत्र की सच्चाई यह नहीं है. बल्कि यह पत्र फेक है. इस बात की जानकारी खुद शिक्षा सचिव ने दी. 

Read more!

वायरल पत्र में दिया गया यह शेड्यूल

  • मतदाता सूचियों का प्रकाशन - 19.08.2024
  • मतदाता सूचियों पर आपत्ति प्राप्त करना - 20.08.2024
  • मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन - 20.08.2024
  • उम्मीदवारों हेतु नामांकन पत्र दालिख करना - 22.08.2024
  • उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तियां प्राप्त करना - 22.08.2024
  • वैद्य नामांकन सूची का प्रकाशन - 23.08.2024
  • उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी - 23.08.2024
  •  उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन - 23.08.2024
  • मतदान- 27.08.2024
  • मतगणना- 28.08.2024

क्या है इस लेटर की सच्चाई

वायरल हो रहे इस लेटर को लेकर शिक्षा विभाग के सचिव सुधीर कुमार ने इसे फेक बताया. सचिव सुधीर कुमार ने बताया कि ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है. किसी ने इस गलत तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जो कि पूरी तरह से फर्जी है. ऐसा करने वाले शरारती तत्व पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

वार्षिक कैलेंडर में छात्रसंघ चुनाव का ज्रिक

हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग ने वार्षिक कैलेंडर में छात्रसंघ चुनाव और कार्यालय उद्घाटन का जिक्र किया. कैलेंडर में जुलाई से सिंतबर के बीच चुनाव और कार्यालय उद्घाटन के बारे में जानकारी दी गई है. वहीं इस कैलेंडर में एडमिशन से रिजल्ट तक के बारे में तारीखवार पूरी जानकारी दी गई है. हालांकि चुनाव की तारीखों के बारे में जानकारी नहीं दी है. 

गहलोत सरकार ने स्थगित किए थे छात्रसंघ चुनाव

आपको बता दें प्रदेश में गहलोत सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में छात्रसंघ चुनावों को स्थगित कर दिया था. जिसके बाद से छात्रसंघ चुनाव को शुरू नहीं किया गया था. इसको लेकर प्रदेशभर के युवा ने सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक चुनाव को लेकर सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp