राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले रवि शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रवि शर्मा बड़े-बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या उनके दावों में सच्चाई है? आइए, उनके दावों और हकीकत पर नजर डालते हैं.
ADVERTISEMENT
रवि शर्मा के दावे
रवि शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े हैं. उन्होंने दावा किया कि उनका मंथली बिजनेस टर्नओवर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वे कहते हैं कि हर महीने 30 तारीख को उनका बिजनेस क्लोज होता है. इसके बाद वे एक दिन में स्टार पर्ल, एमरल्ड, स्टार एमरल्ड, रूबी, स्टार रूबी और सफायर जैसे लेवल हासिल कर लेते हैं. अगले दिन तक वे स्टार सफायर बन जाते हैं.
रवि का दावा है कि वे हर महीने 6 लाख रुपये GST भरते हैं. उनके पास Mercedes, दो BMW, Audi, Kia Seltos और Skoda जैसी महंगी कारें हैं.
हाल ही में उन्होंने Scorpio खरीदी और अब Rolls-Royce खरीदने की योजना बना रहे हैं, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है.
रवि का कहना है कि एक मीटिंग के लिए आने-जाने में वे 25,000 रुपये का पेट्रोल खर्च कर देते हैं. इसके अलावा, उन्होंने एक कॉम्प्लेक्स बनाया है, जिसमें उनकी कंपनी का बड़ा एक्सपीरियंस सेंटर खुलने वाला है.
रवि शर्मा अपने दावों से लोगों को MLM (Multi-Level Marketing) में प्रेरित करने की कोशिश करते हैं. वे कहते हैं कि अगर लोग उनकी बात मानें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हों, तो वे कार लाएंगे. रवि ने यह भी कहा कि अगर 5000 लोग इकट्ठा हों तो वे हेलीकॉप्टर से आएंगे. लेकिन जब उनके दावों की सच्चाई पर सवाल उठे, तो वे अपनी बातों से पलट गए.
क्या है हकीकत?
जी समूह ने जब रवि शर्मा से बात की तो रवि इन दावों से पलटते नजर आए. उनसे इन दावों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कई बातों से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रुपये उनकी कंपनी का टर्नओवर है, न कि नेटवर्थ.
इसके अलावा, जीएसटी के दावे पर भी उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी बहुत बड़ी है. गाड़ियों के बारे में पूछने पर रवि ने बताया कि ये कारें उनकी नहीं, बल्कि कंपनी के लोगों ने खरीदी हैं. जिससे साफ हो गया है कि रवि के दावों में सच्चाई कितनी है.
लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप
रवि शर्मा पर सवाल उठ रहे हैं कि वे लोगों को भ्रामक दावों से गुमराह कर रहे हैं. कई लोग मानते हैं कि रवि अपने बयानों से आम लोगों को सपने दिखाकर उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं.
ADVERTISEMENT