गहलोत-पायलट की गुटबाजी को लेकर बोले फारुख अब्दुला- कांग्रेस के हाथ से निकल जाएगा राजस्थान

Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कांग्रेस को बड़ी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने काम तो बहुत अच्छा किया, लेकिन सभी को साथ लेकर चलना होगा. उन्होंने कहा कि यह किसी को भी गुरुर नहीं रखना चाहिए कि उसके […]

NewsTak

विशाल शर्मा

• 02:11 PM • 18 Mar 2023

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कांग्रेस को बड़ी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने काम तो बहुत अच्छा किया, लेकिन सभी को साथ लेकर चलना होगा. उन्होंने कहा कि यह किसी को भी गुरुर नहीं रखना चाहिए कि उसके बिना कुछ नहीं हो सकता. इतना घमंड ठीक नहीं हैं और यदि यहां कांग्रेस पार्टी के नेताओं की आपसी गुटबाजी खत्म नहीं हुई तो राजस्थान भी हाथ से निकल जाएगा.

Read more!

जयपुर में शनिवार को इंडियन मुस्लिम फॉर राइट्स के राष्ट्रीय अधिवेशन में फारुख अब्दुल्ला पहुंचे थे. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. उनकी योजनाएं भी अच्छी हैं, लेकिन उन्हें सभी नेताओं को साथ लेकर चलना होगा, तभी पार्टी मजबूत होगी.

उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान को दूर नहीं किया गया और सभी नेताओं को साथ नहीं चला गया तो राजस्थान जैसा राज्य भी कांग्रेस के हाथ से फिसल जाएगा. इसका नुकसान पार्टी को होगा और साथ ही इसकी भरपाई करना भी मुश्किल होगा. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में 22 करोड़ मुसलमान रहते हैं, लेकिन एक धर्म विशेष के खिलाफ ही नफरत फैलाई जा रही है. आखिर इन मुसलमानों को क्या समंदर में फेंकोगे. देश में सभी हिंदू मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, ना ही मुसलमानों के दुश्मन.

यह भी पढ़ेंः ग्राहकों के नाम की सिम का साइबर ठग करते है इस्तेमाल, राजस्थान पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

    follow google newsfollow whatsapp