Rajasthan News: राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी से चैन स्नैचिंग की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला की लुटेरों ने सोने की चेन छीन ली. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. अब इस लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे ऑटो में बैठी एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया गया और फिर एक प्लानिंग के तहत लुटेरे बाइक से फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
ऑटो में सवारी बनकर घुसा लुटेरा
दरअसल, घटना के समय बुजुर्ग महिला ऑटो में सवार थीं. इस बीच एक युवक सवारी बनकर ऑटो में बैठा और उसने महिला के गले में सोने की चेन देख ली. इसके बाद उसने चेन लूटने की योजना बनाई.
लुटेरे का एक साथी बाइक लेकर ऑटो के पीछे तैयार खड़ा था. जैसे ही ऑटो एक सुनसान जगह पर रुका तो लुटेरे ने मौका देखकर तेजी से महिला के गले से चेन छीनी और ऑटो से बाहर निकल गया. तभी उसका साथी बाइक लेकर पहुंचा और दोनों मौके से फरार हो गए.
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई वारदात
यह पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें लुटेरों की चालबाजी साफ दिखाई दे रही है. वीडियो में एक शख्स ऑटो से भागकर बाहर निकलता है और तुरंत ही उसका साथी बाइक लेकर उसे लेने आता है. दोनों तेजी से मौके से फरार हो जाते हैं.
महिला ने पुलिस में की शिकायत
पीड़ित महिला ने फतेहपुर पुलिस थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि वह सीकर से अपने पीहर जा रही थीं, जब लुटेरे ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और लुटेरों की तलाश में जुटी गई है.
यहां देखें घटना का वीडियो
ये भी पढ़ें: Jaipur News: झगड़े के बाद पत्नी दूसरे कमरे में सोने गई, आधी रात मनाने पहुंचा पति तो प्रेमी के साथ...मचा बवाल
ADVERTISEMENT