बिग बॉस फेम गोरी नागौरी के साथ जीजा और उसके साथियों ने की ऐसी हरकत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Dancer Gori Nagauri: बिग बॉस फेम और मशहूर डांसर गोरी नागौरी ने मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. किशनगढ़ के होटल में गोरी नागौरी की बहन की शादी समारोह में नागौरी के जीजा जावेद हुसैन और उसके साथियों ने मारपीट की थी. इस मामले में अब गेगल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर […]

NewsTak

चंद्रशेखर शर्मा

follow google news

Dancer Gori Nagauri: बिग बॉस फेम और मशहूर डांसर गोरी नागौरी ने मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. किशनगढ़ के होटल में गोरी नागौरी की बहन की शादी समारोह में नागौरी के जीजा जावेद हुसैन और उसके साथियों ने मारपीट की थी. इस मामले में अब गेगल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Read more!

गोरी नागौरी के अनुसार 22 मई को उसकी बहन की शादी की विदाई के दौरान देर रात कुछ लोगों ने झगड़ा किया. उसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने उनके साथ मारपीट की. इस मारपीट में उनके कई बाउंसर और उनका मैनेजर घायल हो गया था. इसके बाद जब गोरी नागोरी मामले की शिकायत लेकर गेगल थाने में गई.

गोरी नागौरी का कहना है कि उन्हें बाल खींचकर पीटा गया. मेरे कई साथियों को गंभीर चोट आई है. मैनेजर बुरी तरह घायल हो गया है. बाउंसर का सिर फट गया है. आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया और उसे सेल्फी लेकर वहां से भेज दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए इस बात का खुलासा किया था. यहां तक कि पुलिकर्मियों ने मामले को घरेलू बताकर सुलह करने की राय भी दी थी.

    follow google news