Rajasthan By-election 2024: उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका! दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी

कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता और पिछली सरकार में अनुसूचित आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले इस नेता का एक पत्र सामने आया है. जिसे सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी किया जा रहा है.

NewsTak

राजस्थान तक

29 Jul 2024 (अपडेटेड: 29 Jul 2024, 03:07 PM)

follow google news

कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता और पिछली सरकार में अनुसूचित आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. कभी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले इस नेता का एक पत्र सामने आया है. जिसे सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी किया जा रहा है. यह लेटर और कुछ नहीं, बल्कि बैरवा का इस्तीफा है.

Read more!

अब उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और साथ ही कांग्रेस में जाने के संकेत दिए हैं. हालांकि सीधे तौर पर अपने अगले कदम का खुलासा नहीं किया है. 

क्या लिखा है इस पत्र में?

बैरवा ने नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को शुभकामनाओं के साथ पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा कि बीजेपी और कांग्रेस अलग-अलग विचारधाराएं हैं. मैंने और मेरे कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वॉइन की. लेकिन काफी प्रयास के बाद भी मैं भाजपा की विचारधारा से अपने आप को जोड़ नहीं पा रहा हूं. उन्होंने आगे लिखा कि मैंने 33 वर्ष कांग्रेस में सक्रिय राजनीति की है, विचारधारा मेरे खून में शामिल हो गई है. मुझे बीजेपी से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन मैं और मेरे साथी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी से अलग होते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.

पूर्व सीएम गहलोत को एक बार फिर लिया आड़े हाथ

उन्होंन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गहलोत ने चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की लालसा में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को कांग्रेस से बाहर करने का असफल प्रयास किया. पायलट गुट के लोगों के फोन टेप करवाए, जिसका खुलासा लोकेश शर्मा विस्तार से कर चुके हैं.मेरा भी फोन टेप करवाया गया, जो कि जांच का विषय है। योजनाबंध तरीके के साथ मुझे भी पार्टी से निकाला गया, कुछ खास चापलूस लोगों की सिफारिश पर राजस्थान के इतने टुकड़े - टुकडे़ कर दिएय पंचायत समिति स्तर के क्षेत्रफल वालों को जिले बना दिए. समाज के टुकडे कर इतने सामाजिक बोर्ड बना दिए, जिनका खुद को भी पता नही ।
 

    follow google news