Mewaram Jain Controversy: राजस्थान के बाड़मेर जिले में पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी के बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया है. शनिवार को बाड़मेर, बायतु और बालोतरा के कई इलाकों में मेवाराम जैन के कथित अश्लील वीडियो के पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए. इन पोस्टरों पर लिखा था, "बाड़मेर हुआ शर्मसार, महिलाओं का अपमान नहीं सहेगी बाड़मेर की कांग्रेस, बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं." पोस्टरों में जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा का नाम भी लिखा था. हालांकि, प्रशासन और समर्थकों ने सुबह -सुबह ही शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टर को उतार दिया है.
ADVERTISEMENT
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिल्कुल ही बेखबर है. बाड़मेर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गफूर अहमद का कहना है कि "यह मामला मेरे ध्यान में नहीं है." वहीं जैसलमेर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर इस तरह के पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.तो आखिर यह पोस्टर किसके कहने पर किसने और कब लगाए ? इसके बारे में अभी कुछ कहना स्पष्ट नहीं है.
नीचता की पराकाष्ठा पर उतर आए हैं विरोधी
इस घटनाक्रम को लेकर पूर्व विधायक मेवाराम का कहना है कि कोर्ट ने इसको फेक बताते हुए मुझे क्लीन चिट दी है. जैन का कहना है कि "मेरे विरोधियों ने इस तरह के पोस्टर लगाए हैं. उन्होंने नीचता की पराकाष्ठा को पार कर दिया है."
नगर परिषद के कार्मिकों ने हटाए पोस्टर
सुबह जैसे ही नगर परिषद को इन पोस्टर्स के बारे में पता चला तो नगर परिषद के कार्मिक पहुंचे और जगह-जगह लगे इन पोस्टर्स को हटाया. नगर परिषद के एक कार्मिक ने बताया कि यह पोस्टर बिना परमिशन के लगाए गए हैं. परिषद के आदेश पर हटवाए जा रहे है. किसने इन पोस्टर को कब लगाया. इसके बारे में जानकारी नहीं है.
समर्थकों ने कोतवाली में दर्ज करवाया मामला
पोस्टर कांड को लेकर गुस्साए मेवाराम जैन के समर्थक सुबह-सुबह ही कोतवाली थाने पहुंच गए. समर्थकों को थाने में रिपोर्ट सौंपकर पोस्टर लगवाने वाले लोगों के खिलाफ और इस षडयंत्र के शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
7 जनवरी 2024 को पार्टी ने जैन को किया था निष्कासित
तथाकथित अश्लील वीडियो के मामले में कांग्रेस ने पूर्व विधायक मेवाराम जैन को 7 जनवरी 2024 को एक लेटर जारी कर पार्टी से बाहर किया था. जैन करीब 20 महीने पार्टी से बाहर रहे. इसके बाद कांग्रेस में घर वापसी को लेकर जैन लगातार जयपुर और दिल्ली के चक्कर लगा रहे थे.
आखिरकार 22 सितंबर को अनुशासन कमेटी के निर्णय के बाद उनकी कांग्रेस ने घर वापसी हो गई. लेकिन, इस घर वापसी से नाराज कई कांग्रेस के नेता 24 सितंबर को दिल्ली पहुंच गए और अपनी आपत्ति भी दर्ज करवाई. हालांकि, कमेटी ने अपने निर्णय को बरकरार रखा.
आज मेवाराम जैन बाड़मेर पहुंचने वाले हैं और उनके समर्थक बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं. इसी बीच यह नया पोस्टर कांड सामने आया है.
ADVERTISEMENT